sb.scorecardresearch

Published 17:16 IST, August 23rd 2024

Neeraj Chopra: क्रिकेट पर भारी 'भाला', नीरज ने किया ऐसा धमाका कि हार्दिक पांड्या को पछाड़ डाला

हमारे देश में क्रिकेट के आगे सब खेल फीके पड़ जाते हैं, क्योंकि क्रिकेट को लेकर लोगों में जो दीवानगी है, शायद वो किसी और खेल को लेकर नहीं है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
neeraj chopra surpass hardik pandya in terms of brand value
नीरज चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को पछाड़ा | Image: ANI/ICC

Neeraj Surpass Hardik: ओलंपिक (Olympics) को लेकर चाहे कितनी ही बातें और दावे किए जाते हों, लेकिन सच ये है कि भारत में क्रिकेट ही सबसे बड़ा खेल है। सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाला ये खेल हमारे देश में सिर्फ खेल नहीं, बल्कि इमोशन है। लोग बाकी खेलों को भी पसंद करते हैं, लेकिन क्रिकेट को लेकर लोगों के मन जो भावनाएं हैं, वो सबसे अलग हैं। 

यही वजह है कि भारत में क्रिकेटर्स (Cricketers) को अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा नाम और शोहरत मिलती है। क्रिकेटर्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग होती है, लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि इस बार ‘भाला’ (Javelin) क्रिकेट (Cricket) पर भारी पड़ा है। स्टार जेवलिन थ्रोअर (Javelin Thrower) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ऐसा धमाका किया है कि स्टार भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पछाड़ डाला है। 

नीरज ने हार्दिक को कैसे छोड़ा पीछे? 

गोल्डन बॉय (Golden Boy) के नाम से मशहूर भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने हाल में 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में इतिहास रचा था। वो बेशक गोल्ड मेडल से चूक गए थे, लेकिन सिल्वर जीतकर भी उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। नीरज (Neeraj) ने 89.45 मीटर के जबरदस्त थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में सिल्वर मेडल जीता था। नीरज (Neeraj) गोल्ड से तो चूक गए, लेकिन पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज ने बड़ा धमाका किया है। दरअसल नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की ब्रांड वेल्यू (Brand Value) में जबरदस्त उछाल आया है और उन्होंने भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी पछाड़ दिया है। 

यहां देखें नीरज की ब्रांड वेल्यू 

ब्रांड वेल्यू (Brand Value) जारी करने वाली एक अमेरिकी कंपनी के मुताबिक पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा 335 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है, जबकि हार्दिक (Hardik) की ब्रांड वेल्यू 318 करोड़ रुपए है। इस तरह उन्होंने हार्दिक (Hardik) को पछाड़ दिया है। गोल्ड मेडल जीतने में विफल रहने के बावजूद नीरज चोपड़ा की ब्रांड वेल्यू आसमान छू गई है। इसमें 30 से 40 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की ब्रांड वेल्यू 29.6 मिलियन अमरीकी डॉलर यानि 248 करोड़ रुपए थी। ब्रांड वेल्यू के साथ ही नीरज (Neeraj) की सालाना एंडोर्समेंट फीस में भी बढ़ोतरी हुई है। 

26 साल के नीरज (Neeraj) के अलावा पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले दो और भारतीय खिलाड़ियों विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और मनु भाकर (Manu Bhaker) की ब्रांड वेल्यू में भी खासा उछाल आया है। विनेश फोगाट की ब्रांड वेल्यू में 300 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। वहीं एक प्राइवेट कंपनी के साथ 1.5 करोड़ रुपए की प्रभावशाली एंडोर्समेंट डील हासिल करने के साथ ही मनु भाकर की मार्केट में एंडोर्समेंट डिमांड बढ़ गई है। वो अपने शानदार ओलंपिक अभियान से पहले प्रति डील लगभग 25 लाख रुपए चार्ज करती थीं, लेकिन अब ये आंकड़ा छह गुना बढ़ गया है। 

कोहली नंबर 1 पर बरकरार

ब्रांड वेल्यू के मामले में भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) पहले नंबर पर बरकरार हैं। ब्रांड वेल्यू (Brand Value) जारी करने वाली एक अमेरिकी कंपनी के अनुसार कोहली (Kohli) की ब्रांड वेल्यू 22.79 मिलियन अमरीकी डॉलर यानि 1904 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं दूसरे नंबर पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हैं, जिनकी ब्रांड वेल्यू 1703 करोड़ रुपए है। 

ये भी पढ़ें- KL Rahul करने वाले हैं बड़ा ऐलान, स्टार भारतीय क्रिकेटर के इस सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई सनसनी

Updated 17:32 IST, August 23rd 2024