अपडेटेड 25 April 2025 at 11:46 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद नीरज चोपड़ा को क्यों गाली दे रहे फैंस? एथलीट का फूटा गुस्सा, मामला 'पाकिस्तानी दोस्त' से जुड़ा
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को भारत आने का न्योता दिया था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Neeraj Chopra: बीते मंगलवार पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उससे देशभर में आक्रोश का माहौल है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के लोगों की सिर्फ एक ही मांग है- हिंदू हो या नहीं, ये पूछकर गोलियों की बरसात करने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द मिट्टी में मिला दिया जाए। इस बीच भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने ऐसा क्या कर दिया कि फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं? यहां तक की उनके मां-बाप और परिवार को गालियां भी दे रहे हैं। बवाल मचने के बाद नीरज चोपड़ा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए सबकुछ बता दिया है।
दरअसल, नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के स्टार जेवलिन एथलीट अरशद नदीम को भारत आने का न्योता दिया था। इसी बीच पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर दिया और बात यहीं बिगड़ गई। सोशल मीडिया पर फैंस नीरज और उनके परिवार पर निशाना साध रहे हैं। अब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने भी उन्हें करारा जवाब और सबकुछ अच्छे से समझाया है।
अरशद से दोस्ती नीरज को पड़ी भारी!
सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद आखिरकार नीरज चोपड़ा ने फैंस को जवाब दिया है। गोल्डन बॉय ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट कर लिखा, ''मैं आमतौर पर कम बोलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जो गलत समझता हूं उसके खिलाफ नहीं बोलूंगा। खासकर तब जब बात हमारे देश के प्रति मेरे प्यार और मेरे परिवार के सम्मान और प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने की होगी। नीरज चोपड़ा क्लासिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अरशद नदीम को आमंत्रित करने के मेरे फैसले के बारे में बहुत चर्चा हुई है, और इसमें से अधिकांश नफरत और गाली-गलौज ही है। उन्होंने मेरे परिवार को भी इससे बाहर नहीं रखा। मैंने अरशद को जो निमंत्रण दिया वह एक एथलीट की ओर से दूसरे एथलीट को था - न ज्यादा, न कम। एनसी क्लासिक का उद्देश्य भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को लाना और हमारे देश को विश्व स्तरीय खेल आयोजनों का घर बनाना था। पहलगाम में आतंकवादी हमलों से दो दिन पहले सोमवार को सभी एथलीटों को निमंत्रण भेजा गया था।''
नीरज चोपड़ा का छलका दर्द
स्टार भारतीय जेवलिन एथलीट ने आगे लिखा, ''पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद की मौजूदगी का सवाल ही नहीं उठता। मेरा देश और उसके हित हमेशा सबसे पहले रहेंगे। जो लोग अपने लोगों के नुकसान से गुज़र रहे हैं, मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं। पूरे देश के साथ-साथ, मैं भी जो कुछ हुआ है, उससे आहत और क्रोधित हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे देश की प्रतिक्रिया एक राष्ट्र के रूप में हमारी ताकत दिखाएगी और न्याय मिलेगा।''
Advertisement
अरशद नदीम नहीं आएंगे भारत
इस बीच, अरशद नदीम ने पुष्टि की है कि वह एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए 22 मई को कोरिया रवाना होंगे और वो भारत नहीं आएंगे। खैर, पाकिस्तान ने पहलगाम में जो आतंक की आग लगाई है, उसको देखते हुए अरशद नदीम का भारत में आना फिलहाल संभव ही नहीं है। बता दें कि मंगलवार, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को गोलियों से भून दिया। कायर आतंकियों ने पर्यटकों से पूछा कि वो हिंदू हैं या नहीं? जिसने ना कहा उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। पहलगाम में हुए इस नरसंहार के बाद देशभर में शोक और गुस्से का माहौल है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 11:46 IST