sb.scorecardresearch

Published 23:46 IST, November 27th 2024

मीराबाई रिहैब जारी रखने के लिए विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू अगले हफ्ते होने वाली भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी, क्योंकि वो अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगी।

Follow: Google News Icon
  • share
mirabai will not participate in world championships to continue rehab
मीराबाई चानू | Image: PTI

Mirabai Chanu Rehab: टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू अगले हफ्ते बहरीन के मनामा में होने वाली भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेल पायेंगी क्योंकि वह अपना ‘रिहैबिलिटेशन’ जारी रखेंगी।

पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई ने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 49 किग्रा श्रेणी में चौथे स्थान पर रहने के बाद से किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है। मुख्य राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने पीटीआई को बताया- 

पेरिस ओलंपिक के बाद मीरा अभी भी रिहैबिलिटेशन में हैं। वो इस विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी। 

पिछले साल एशियाई खेलों में कूल्हे की चोट लगने के बाद मीराबाई की फिटनेस को लेकर पेरिस ओलंपिक के दौरान भी चर्चा होती रही। एशियाई खेलों में पदक जीतने का उनका सपना पिछले साल टूट गया था, क्योंकि वो सिर्फ यही ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं।

नेशनल कोच शर्मा ने कहा- 

उसके लिए स्वस्थ होना अहम है, क्योंकि हमें 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों की तैयारी शुरू करनी होगी। 

चानू की अनुपस्थिति में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता ज्ञानेश्वरी यादव छह दिसंबर से शुरू होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी। ज्ञानेश्वरी (21 वर्ष) 49 किलो वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता बिंदियारानी देवी (55 किग्रा) और राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और खेलो इंडिया भारोत्तोलन लीग की स्वर्ण विजेता दितिमोनी सोनोवाल (64 किग्रा) अन्य दो भारतीय भारोत्तोलक हैं जो विश्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

तीनों पटियाला में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं और अगले सप्ताह बहरीन के लिए रवाना होंगी।

टीम :

ज्ञानेश्वरी यादव (49 किग्रा), बिंदिरानी देवी (55 किग्रा), दितिमोनी सोनोवाल (64 किग्रा)।

ये भी पढ़ें- 27 करोड़ की बज गई डुगडुगी, Rishabh Pant के हाथ में आएगी इतनी रकम; जान लीजिए पूरा हिसाब

Updated 23:46 IST, November 27th 2024