अपडेटेड 17 August 2024 at 23:44 IST

'हमें किसी भी कीमत पर उसे…', मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने इस निशानेबाज को बचाने की लगाई गुहार

2024 पेरिस ओलंपिक में देश के लिए दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने भारत के एक होनहार निशानेबाज को बचाने की गुहार लगाई है।

Follow : Google News Icon  
manu bhaker coach jaspal rana raised his voice for this shooter
मनु भाकर के कोच ने इस निशानेबाज के लिए लगाई गुहार | Image: ANI

Indian Shooting: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympic) में इस बार भारतीय निशानेबाजों (Indian Shooters) का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। भारत ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में कुल 6 मेडल जीते, जिसमें से 4 मेडल निशानेबाजी (Shooting) शूटिंग में आए हैं। 

इस बार ओलंपिक में भारत के 117 एथलीटों ने हिस्सा लिया, जिसमें 21 निशानेबाज शामिल थे। निशानेबाजों में सबसे सफल हरियाणा की मनु भाकर (Manu Bhaker) रहीं। इस 22 साल की भारतीय निशानेबाज ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में 2-2 मेडल जीते। मनु भाकर ने तीन इवेंट्स महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में हिस्सा लिया और दो (महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट) में मेडल जीता। 

मनु भाकर (Manu Bhaker) ने दो ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीते। उनकी इस सफलता में उनके कोच जसपाल राणा (Jaspal Rana) का बहुत बड़ा हाथ रहा। जसपाल राणा (Jaspal Rana) ने ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने के लिए मनु भाकर (Manu Bhaker) की काफी तारीफ की है। वो अपनी शिष्य के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने भारत के एक युवा निशानेबाज को बचाने की गुहार लगाई है, जो गुमनामी के अंधेरे में गायब सा हो गया है। 

इस निशानेबाज के लिए आगे आए राणा

Advertisement

दरअसल जसपाल राणा भारत के एक होनहार और युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी को बचाने के लिए आगे आएं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- 

बेशक सौरभ चौधरी बेहतरीन निशानेबाजों में से एक हैं। हमें किसी भी कीमत पर उसे प्रोटेक्ट करना है। 

इस पोस्ट में जसपाल राणा ने प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री मनसुख मांडविया, अभिनव बिंद्रा, भारतीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को टैग भी किया है। दरअसल ये पोस्ट उन्होंने अपने एक इंटरव्यू को रिपोस्ट करते हुए किया है। इस इंटरव्यू में मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने कहा- 

Advertisement

सौरभ मेरे अब तक के करियर का बेस्ट शूटर है। कोई भी, यहां तक विदेशी निशानेबाज भी उनके आसपास नहीं है। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। उनकी दिलचस्पी खत्म हो गई या कुछ और हुआ, हमें नहीं पता, लेकिन ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें मौका दें, अगर वो अब भी शूटिंग करना चाहते हैं। उन्हें निशानेबाजी में वापसी के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है। मैंने महसूस किया कि सौरभ को पेरिस ओलंपिक में होना चाहिए था। मिक्स्ड टीम इवेंट में उसे होना चाहिए था। 

बता दें कि 22 साल के सौरभ ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था। 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 15 निशानेबाजों का दल भेजा था। उस दल में तत्कालीन वर्ल्ड नंबर वन एलावेनिल वालारिवन, एशियन गेम्स और यूथ ओलंपिक मेडलिस्ट सौरभ चौधरी और पूर्व वर्ल्ड नंबर वन अभिषेक वर्मा जैसे बड़े नाम शामिल थे। सौरभ चौधरी इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टोक्यो में शूटिंग के किसी इवेंट के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन सौरभ इस बार ट्रायल्स में भी नजर नहीं आए। 

ये भी पढ़ें- IPL में 4 साल बाद होगी इस बड़े नियम की वापसी! धोनी पर पड़ेगा असर, BCCI के प्लान पर CSK बोला- हमने…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 August 2024 at 23:44 IST