अपडेटेड 30 August 2024 at 19:22 IST
KBC के सेट पर पहुंचे मनु भाकर और अमन सेहरावत, BIG B के साथ इस दिन टीवी पर दिखेंगे ओलंपिक मेडलिस्ट
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली मनु भाकर और अमन सेहरावत KBC के सेट पर पहुंचे और अब टीवी पर बिग बी के साथ नजर आने वाले हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Manu Bhaker at KBC: ओलंपिक (Olympics) जैसे दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट में देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर (Manu Bhaker) और अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) अपनी कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। उन्हें लगातार मान-सम्मान मिल रहा है और ये कारवां अब कौन बनेगा करोड़पति यानि KBC तक पहुंच गया है।
भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) और दमदार पहलवान अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) KBC के सेट पर पहुंचे हैं। सरकार और निजी संस्थाओं के बाद अब KBC ने इन ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है और इसी कड़ी में दोनों को स्पेशल शो में निमंत्रित किया गया है। सोशल मीडिया पर दोनों युवा खिलाड़ियों के वीडियो सामने आए हैं। दोनों को मुंबई में KBC के सेट पर देखा गया है।
वीडियो में आप शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) को आप खूबसूरत साड़ी में देख सकते हैं। वो क्रीम कलर की प्रिंटेड साड़ी में कहर ढा रही हैं। वहीं अमन सेहरावत (Aman Sehrwat) ब्लैक कलर के शानदार कोट पैंट में दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं।
खैर ये तो रही KBC के सेट की बात, लेकिन अब आप ये जानना चाह रहे होंगे कि ये दोनों ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ी बिग बी यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachachan) के साथ टीवी पर कब नजर आएंगे। KBC के 16वें सीजन का ये स्पेशल एपिसोड रिकॉर्ड तो हो गया है, लेकिन टेलिकास्ट कब होगा? तो आइए आपके इन सब सवालों के जवाब देते हैं।
Advertisement
मनु-अमन का KBC एपिसोड कब आएगा?
सोनी टीवी की ओर से सोशल मीडिया पर मनु भाकर (Manu Bhaker) और अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) के शो का प्रोमो जारी किया गया है। इसके मुताबिक ये एपिसोड 5 सितंबर को रात 9 बजे टेलिकास्ट होगा। 5 सितंबर को टीचर्स डे यानि शिक्षक दिवस भी है। KBC की ओर से इस खास को दिन को ये स्पेशस एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा, ताकि लोगों कुछ सीख पाएं।
Advertisement
बता दें कि 22 वर्षीय मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं 22 साल के अमन ने 57 क्रिगो फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 August 2024 at 19:16 IST