अपडेटेड 18 September 2024 at 22:55 IST

मालविका ने चीन ओपन में पेरिस ओलंपिक पदक विजेता तुनजुंग को हराया

भारत की मालविका बंसोड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को हराया है।

Follow : Google News Icon  
Malvika Bansod
Malvika Bansod | Image: BAI

Badminton News: भारत की मालविका बंसोड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को चीन ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को सीधे गेम में हराया।

दुनिया की 43वें नंबर की खिलाड़ी ने पहले गेम में तीन गेम प्वाइंट बचाए और इंडोनेशिया की दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी तुनजुंग को 46 मिनट में 26-24 21-19 से हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वह इस टूर्नामेंट में एकमात्र भरतीय बचीं हैं।

मालविका की अगली प्रतिद्वंद्वी कौन?

22 साल की मालविका अगले दौर में राष्ट्रमंडल खेलों की दो बार की पदक विजेता क्रिस्टी गिल्मोर से भिड़ेंगी। महिला एकल में हालांकि अन्य भारतीय खिलाड़ियों आकर्षी कश्यप और सामिया इमाद फारूकी को शिकस्त का सामना करना पड़ा। आकर्षी को चीनी ताइपे की चियू पिन चियान के खिलाफ 15-21 19-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि सामिया एकतरफा मुकाबले में क्रिस्टी के खिलाफ 9-21 7-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

Advertisement

त्रीशा-गोपीचंद की जोड़ी हारी

महिला युगल में त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को सीह पेई शेन और हुंग एन जू की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 21-16 15-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। रुतुपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा को भी करीबी मुकाबले में 11-21 21-16 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Advertisement

मिक्स्ड डबल में भारत को निराशा

मिक्स्ड डबल में बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में टेन कियान मेंग और लाई पेई जिंग की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 10-21 16-21 से हार गई, जबकि सतीश कुमार करूणाकरन और आद्या वरियथ को चेन टेंग जेइ और तोह ई वेई की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 14-21 11-21 से शिकस्त मिली।

मेंस सिंगल्स में किरण जॉर्ज को पहला गेम जीतने के बावजूद जापान के केंटा निशिमोटो के खिलाफ 21-4 10-21 21-23 से हार का सामना करना पड़ा। नागपुर की बाएं हाथ की खिलाड़ी मालविका ने 2019 में सीनियर अंतरराष्ट्रीय सर्किट में कदम रखा और मालदीव इंटरनेशनल खिताब जीता। वह 2022 में सैयद मोदी इंटरनेशनल में उपविजेता रहीं।

जबरदस्त फॉर्म में मालविका

मालविका इस साल अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने अजरबेजान इंटरनेशनल खिताब जीता। उन्होंने 2022 में तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने इंडिया ओपन में 2012 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को हराकर दुनिया की शीर्ष 30 में जगह बनाई, हालांकि पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में भाग लेने के बाद डेंगू और टाइफाइड से पीड़ित होने के चलते स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उनकी प्रगति बाधित हुई। वह हालांकि दुनिया की शीर्ष 50 खिलाड़ियों में अपना स्थान बनाए रखने में सफल रही हैं।

उनकी मां तृप्ति ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह उसकी सबसे बड़ी जीत है और वह बेहद खुश है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन उसमें अनुभव की कमी है और कभी-कभी किस्मत ने भी उसका साथ नहीं दिया।’’

ये भी पढ़ें- Gambhir और Kohli ने सालों बाद खोला राज, एक ने हनुमान चालीसा तो दूसरे ने इस मंत्र का जाप कर…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 18 September 2024 at 22:55 IST