अपडेटेड 17 November 2024 at 23:02 IST
कोलकाता में दिखा ‘मैग्नस मैजिक’, कार्लसन ने शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में जीता दूसरा खिताब
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने रविवार को कोलकाता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दौर रहते ब्लिट्ज खिताब जीत लिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Chess: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने रविवार को कोलकाता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दौर रहते ब्लिट्ज खिताब जीत लिया और टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में दूसरी ट्रॉफी हासिल की।
रैपिड खिताब हासिल करने के कुछ ही दिन बाद नार्वे के 33 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल से पहले 12 अंक हासिल कर लिये थे जहां कोई नहीं पहुंच सकता।
कार्लसन ने अंतिम दौर में विदित गुजराती को हराकर टूर्नामेंट का शानदार समापन किया। लगातार तीन जीत और कुल 13 अंक के साथ कार्लसन ने ‘ब्लिट्ज’ का ताज हासिल किया। इस तरह कोलकाता में उन्होंने दूसरी बार दो खिताब जीत लिये हैं। इससे पहले 2019 की उन्होंने दो ट्रॉफी जीती थीं।
ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो ने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह बाजियां जीतीं और अपने आखिरी आठ में से सात मैच जीतकर 11.5 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कार्लसन ने कहा-
Advertisement
ये वाकई बहुत तनावपूर्ण दिन था। मैं भाग्यशाली था कि वेस्ले लगातार आगे बढ़ने के बावजूद मुझे पकड़ नहीं पाया। कुल मिलाकर, टूर्नामेंट में जीत अच्छी रही। स्कोर बहुत बढ़िया नहीं है, लेकिन अच्छा है इसलिए मैं खुश हूं।
कार्लसन ने रणनीति का किया खुलासा
कार्लसन ने अपनी अगली योजनाओं का भी खुलासा करते हुए कहा-
Advertisement
मैं कुछ घंटों में फैबियानो कारुआना के साथ फ्रीस्टाइल शतरंज को बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर जा रहा हूं। मैं कुछ दिनों में फैबी के साथ मैच खेलूंगा। यह मजेदार होना चाहिए। कुछ दिनों के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एक पर्यटक बनना रोमांचक होगा।
भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें अर्जुन एरिगैसी (10.5 अंक) तीसरे स्थान पर रहे। उनके बाद आर प्रज्ञानानंदा (9.5) चौथे और विदित गुजराती (9) पांचवें स्थान पर रहे। महिला वर्ग में तीन बार की महिला विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियन रूस की कैटरीना लैग्नो 11.5 अंक के साथ विजेता रहीं। उन्होंने हमवतन वैलेंटिना गुनिना को थोड़े अंतर से पछाड़ा जो 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना और भारत की वंतिका अग्रवाल ने 9.5 अंक के साथ तीसरा स्थान साझा किया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 17 November 2024 at 23:02 IST