अपडेटेड 28 December 2024 at 23:13 IST

;कार्लसन ने हमारे लिए कोई विकल्प नहीं छोड़ा', 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने क्यों कही ये बात?

पांच बार के चेस विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि फिडे मैग्नस कार्लसन को विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित नहीं करना चाहता था।

Follow : Google News Icon  
magnus carlsen left no option for us chess grand master viswanathan anand said
कार्लसन पर विश्वनाथन आनंद का बड़ा बयान | Image: ANI/X

Chess: पांच बार के चेस विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि फिडे मैग्नस कार्लसन को विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित नहीं करना चाहता था, लेकिन नॉर्वे के खिलाड़ी ने नियमों का पालन करने से इनकार करके उनके पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा।

गत चैम्पियन कार्लसन पर जींस पहनने के कारण 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जींस पहनना मना है। उन्होंने आठवें दौर के बाद तुरंत कपड़े बदलकर आने का अनुरोध मानने से इनकार कर दिया तो उन्हें अयोग्य करार दिया गया। टूर्नामेंट में रैपिड चैम्पियनशिप के नौवें दौर में उन्हें किसी के खिलाफ उतारा नहीं गया।

शतरंज की वैश्विक शासी संस्था के उपाध्यक्ष आनंद ने ‘चेसबेस इंडिया’ से कहा-

उन्होंने नियमों का पालन करने से इनकार कर दिया, हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा। आज यह निर्णय भावनात्मक लग रहा था। मैग्नस समझौता करने को तैयार नहीं थे। यकीनन हम ये कदम नहीं उठाना चाहते थे। हमने (मैग्नस को) कई विकल्प दिए। मध्यस्थ ने कहा कि अगर मैग्नस नौवें दौर से पहले अपनी जींस बदल लेता तो सब ठीक रहेगा, लेकिन मैग्नस ने कहा कि वो सैद्धांतिक रूप से ऐसा नहीं करने जा रहे हैं। उसने खुद कहा कि ये उसके लिए सैद्धांतिक मामला है। मध्यस्थ ने बस नियमों को लागू किया और हमने उसका समर्थन किया। 

आनंद ने कहा कि हालांकि उन्होंने कार्लसन से बात नहीं की, लेकिन उन्होंने कार्लसन के पिता हेनरिक से और स्पष्टीकरण मांगा। आनंद ने कहा- 

Advertisement

उन्होंने कहा कि वो हार नहीं मानने वाले हैं, इसलिए मैं चला गया। 

उन्होंने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी नियमों का पालन कर रहा है। इयान नेपोमनियाचची को ड्रेस बदलने के लिए कहा गया था और उन्होंने ऐसा किया। यही कारण है कि वो खेल जारी रख पाए। तथ्य ये है कि मैग्नस ने इसका पालन करने से इनकार कर दिया, जिससे हमारे पास बहुत कम विकल्प बचे। ’’

Advertisement

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy के मुरीद हुए आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी CM, पवन कल्याण ने तो भरी जनसभा में कर डाली तारीफ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 23:13 IST