अपडेटेड 15 July 2024 at 11:19 IST
मेसी के जज्बे को सलाम... मैदान पर फूट-फूटकर क्यों रोने लगे अर्जेंटीना के स्टार? रुला देगा ये VIDEO
Lionel Messi: कोलंबिया के खिलाफ कोपा अमेरिका कप 2024 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी मैदान पर फूट-फूटकर रोने लगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Lionel Messi Copa America Cup: लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। कोपा अमेरिका कप 2024 के फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर 16वीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। हालांकि, मैच के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी भी स्पोर्ट्स फैन की आंखें नम हो जाएगी।
लियोनेल मेसी की गिनती महान फुटबॉल खिलाड़ियों में होती है। अपने करियर के दौरान वो ज्यादातर समय तक अनलकी रहे, लेकिन पिछले 4 सालों में किस्मत से उनकी दोस्ती हुई और उन्होंने 4 बड़ा टूर्नामेंट जीत लिया जिसमें फीफा वर्ल्ड कप भी शामिल है। सोमवार को कोलंबिया के खिलाफ हुए फाइनल मैच में वो मैदान पर तो उतरे लेकिन चोट के कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
फूट-फूटकर रोने लगे लियोनेल मेसी
कोलंबिया के खिलाफ कोपा अमेरिका कप 2024 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी मैदान पर फूट-फूटकर रोने लगे। दूसरे हाफ में उनके पैर में चोट लगी और इसके कारण वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। मेसी लंगड़ा रहे थे लेकिन अपने देश को फाइनल में जिताने का जुनून इतना था कि वो इस हाल में भी खेलना जारी रखना चाहते थे। हालांकि, चोट ज्यादा थी इसलिए मेसी का खेलना संभव नहीं था। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्हें फाइनल में चोट के चलते मैच के बीच बाहर जाना पड़ा।
मेसी जिस समय चोटिल होकर मैदान से बाहर गए उस समय मैच फंसा हुआ था। दोनों टीमें मैच में पहले गोल की तलाश में थी। मेसी को पता था कि उनके बिना अर्जेंटीना की टीम दबाव में आ जाएगी। यही कारण था कि मैदान छोड़ने के बाद जब वो डगआउट में बैठे तो उनकी आंखें भर आई। वो फूट-फूटकर रोने लगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फुटबॉल के तमाम फैंस मेसी के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
Advertisement
अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराया
कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल की बात करें तो रेगुलर टाइम तक दोनों टीमें 0-0 के स्कोर पर थी। इसके बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में गया। 112वें मिनट पर अर्जेंटीना के स्ट्राइकर मार्टिनेज ने शानदार गोल दागकर अर्जेंटीना की जीत पक्की कर दी। इस गोल के बाद कैमरे का फोकस मेसी पर गया जिनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। बता दें कि लियोनेल मेसी ने अपने करियर में अब तक कुल 45 ट्रॉफी जीत लिए हैं और दुनिया का कोई खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 11:19 IST