अपडेटेड 30 May 2024 at 22:37 IST
संन्यास के बाद किसे मिलेगा भारतीय फुटबॉल लीजेंड सुनील छेत्री का नंबर 9? सामने आया नाम
भारत के फुटबॉल लीजेंड सुनील छेत्री 6 जून को इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने वाले हैं। इस बीच उनके नंबर 9 को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल (Indian Football) में एक शानदार युग का अंत होने वाला है। लीजेंडेरी फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) संन्यास लेने वाले हैं। ऐसे में अब सवाल ये है कि छेत्री के रिटायरमेंट के बाद उनका नंबर 9 किसे मिलेगा। इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
सुनील छेत्री कोलकाता में 6 जून को इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने वाले हैं। कुवैत के खिलाफ उनका आखिरी मुकाबला होगा। इस बीच उनके नंबर 9 को लेकर एक जानकारी सामने आई है। दरअसल भारतीय टीम के प्रतिभाशाली विंगर लालियानुआला चांगटे को 6 जून को करिश्माई फारवर्ड सुनील छेत्री के चमकदार करियर के समाप्त होने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम में नौवें नंबर पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है।
भारतीय फुटबॉल में 19 साल तक खेलने वाले छेत्री 6 जून को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अपना आखिरी मैच खेलेंगे।
चांगटे नंबर 9 जर्सी को लेकर उत्साहित
Advertisement
27 साल के चांगटे ने गुरुवार को कोलकाता में मीडिया से बातचीत क दौरान कहा-
निश्चित रूप से मुझे कोई आपत्ति नहीं है, अगर टीम मुझे सेंटर में खिलाना चाहती है। मेरा कद और खेल नौवें नंबर की जर्सी के मुफीद है। पर ये भगवान का फैसला होगा, लेकिन अगर देश मुझे इस भूमिका में चाहता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।
Advertisement
'छेत्री की कमी खलेगी'
चांगटे को 2023 में ‘एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया था। वो छेत्री के संन्यास को लेकर काफी भावुक हैं। उन्होंने कहा-
हर कोई दुखी है, लेकिन उनकी उपलब्धियों को देखते हुए हम उनके लिए खुश भी हैं। उन्होंने देश के लिए जो किया है, उसे देखते हुए ड्रेसिंग रूम में हमें उनकी काफी कमी खलेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि कोई जिम्मेदारी लेगा।
बता दें कि फुटबॉल में नंबर 9 आमतौर पर स्ट्राइकरों द्वारा पहना जाता है, जिन्हें सेंटर-फॉरवर्ड के रूप में भी जाना जाता है, जो पिच पर सबसे बेहत आक्रामक स्थिति रखते हैं और अक्सर टीम में सबसे ज्यादा गोल स्कोरर होते हैं। फिलहाल भारतीय टीम में ये नंबर सुनील छेत्री के पास है, लेकिन उनके जाने के बाद ये किसी और को मिलेगा। कुवैत के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र के बाद चांगटे ने भारत के लिए अपने डेब्यू पदार्पण को याद करते हुए बताया कि कैसे छेत्री ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था। चांगटे ने कहा-
ये बहुत दिलचस्प था। पहली बार जब मैं भारत के लिए खेला था तो उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि खेल का आनंद लो। उनके साथ खेलना सौभाग्य की बात है। मैं उनके साथ हर ट्रेनिंग सत्र को संजोना चाहता हूं।
छेत्री ने अपने 19 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय फुटबॉल टीम बेशक विश्व स्तर पर काफी पीछे है, लेकिन सुनील छेत्री का कद मेस्सी और रोनाल्डो जैसे फुटबॉल स्टार से कम नहीं है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 22:16 IST