अपडेटेड 3 October 2025 at 09:52 IST
बीच मैदान पर साई सुदर्शन ने ऐसा क्या किया? शांत रहने वाले KL Rahul हुए आगबबूला, गुस्से वाला VIDEO वायरल
IND vs WI Test: भारत ने पहले दिन दो विकेट खोकर 121 रन बनाए। केएल राहुल अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं, लेकिन साई सुदर्शन ने ऐसी गलती कर दी थी, जिसके कारण राहुल मुसीबत में फंस गए थे। वो जैसे-तैसे अपना विकेट बचाने में कामयाब हुए। उसके बाद वो काफी गुस्से में दिखे और सुदर्शन को घूरते हुए कुछ कहा भी।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs WI 1st Day: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने गेंद से आग उगलते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया। विंडीज की पारी महज 162 रन पर सिमट गई। इसके बाद स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने जलवा दिखाया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 53 रन बनाए।
भारत ने पहले दिन दो विकेट खोकर 121 रन बनाए। केएल राहुल अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं, लेकिन साई सुदर्शन ने ऐसी गलती कर दी थी, जिसके कारण राहुल मुसीबत में फंस गए थे। वो जैसे-तैसे अपना विकेट बचाने में कामयाब हुए। उसके बाद वो काफी गुस्से में दिखे और सुदर्शन को घूरते हुए कुछ कहा भी। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
सुदर्शन पर क्यों भड़के केएल राहुल?
वैसे तो केएल राहुल बहुत शांत स्वभाव के माने जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर शायद ही उन्हें कभी गुस्सा करते हुए देखा गया होगा। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट के पहले दिन राहुल ने अपना आपा खो दिया और साई सुदर्शन पर गुस्सा करते दिखे।
ये घटना तब घटी जब साई सुदर्शन के एक शॉट पर राहुल ने रन लेने की कोशिश की। ये रन उनके लिए भारी पड़ सकता था। स्पिनर की गेंद पर सुदर्शन ने लेग साइड की तरफ शॉट खेला। फील्डर थोड़ा पीछे था, इसलिए ऐसा लगा कि दोनों बल्लेबाज सिंगल भाग जाएंगे। हालांकि, साई सुदर्शन अचानक रुक गए और रन लेने से मना कर दिया। राहुल तब तक उनके पास पहुंच चुके थे। दोनों बल्लेबाज एक ही तरफ थे और अगर फील्डर सही तरफ से थ्रो करता तो राहुल के लिए मुश्किल हो सकती थी। गनीमत ये रही कि वो क्रीज तक पहुंच गए।
Advertisement
रन आउट से बचने के बाद केएल राहुल काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने हाथ से साई सुदर्शन की तरफ इशारा भी किया और कहा कि 'क्या कर रहे हो यार।' सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।
पहला दिन रहा भारत के नाम
अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया, लेकिन सिराज-बुमराह की जोड़ी के सामने उनके बल्लेबाज नाचते दिखे। सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। बाकी का काम कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने किया। वेस्टइंडीज की पारी 162 रनों पर सिमट गई।
Advertisement
अर्धशतक जड़कर नाबाद हैं केएल राहुल
स्टार ओपनर केएल राहुल दिन के अंत तक डटे रहे और अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक जड़ा। वो 61 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल 36 और साई सुदर्शन 7 रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन के स्टंप तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 09:52 IST