sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 11th 2024, 21:12 IST

कपिल देव को पेरिस ओलंपिक में अदिति से पदक जीतने की उम्मीद

1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक से पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने की उम्मीद जगाई है।

Follow: Google News Icon
Kapil Dev hopes Aditi to win medal in Paris Olympics
कपिल देव को पेरिस ओलंपिक में अदिति से पदक जीतने की उम्मीद | Image: ani/file

महान क्रिकेटर और पीजीटीआई के नए अध्यक्ष कपिल देव (Kapil Dev) का मानना ​​है कि भारत की शीर्ष गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) की फॉर्म अगर दबाव भरे हालात में भी बरकरार रहे तो वो पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में पदक जीत सकती हैं।

अदिति ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अंत तक पदक की दौड़ में बनी रही थी, लेकिन फिर पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहीं। तब वह ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लिडिया को से एक स्ट्रोक और स्वर्ण पदक विजेता नेली कोर्डा से दो स्ट्रोक पीछे रहीं।

कपिल ने ‘पीटीआई वीडियोज’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा- 

मैं अदिति को उसी जोश के साथ खेलते देखना चाहता हूं, जैसा वह तोक्यो ओलंपिक में खेली थीं। क्रिकेटरों और गोल्फरों के लिए फॉर्म बहुत अहम है। अगर अदिति इसी फॉर्म में खेलती हैं तो उनके पास पदक जीतने का अच्छा मौका है। लेकिन अगर हफ्ते का प्रदर्शन खराब रहा तो उन्हें फिर मायूस होना पड़ेगा। 

बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक में अब बहुत कम समय बचा है। 26 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आगाज हो रहा है, जिसके लिए भारतीय एथलीटों की तैयारियां जोरों पर हैं। कुछ दिन में एथलीट पेरिस रवाना भी हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के 'दादा' बने टीम ऑनर, अश्विन के बाद गांगुली ने भी IPL से पहले खरीदी Sports Team

पब्लिश्ड July 11th 2024, 21:12 IST