अपडेटेड July 11th 2024, 21:12 IST
महान क्रिकेटर और पीजीटीआई के नए अध्यक्ष कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि भारत की शीर्ष गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) की फॉर्म अगर दबाव भरे हालात में भी बरकरार रहे तो वो पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में पदक जीत सकती हैं।
अदिति ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अंत तक पदक की दौड़ में बनी रही थी, लेकिन फिर पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहीं। तब वह ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लिडिया को से एक स्ट्रोक और स्वर्ण पदक विजेता नेली कोर्डा से दो स्ट्रोक पीछे रहीं।
कपिल ने ‘पीटीआई वीडियोज’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा-
मैं अदिति को उसी जोश के साथ खेलते देखना चाहता हूं, जैसा वह तोक्यो ओलंपिक में खेली थीं। क्रिकेटरों और गोल्फरों के लिए फॉर्म बहुत अहम है। अगर अदिति इसी फॉर्म में खेलती हैं तो उनके पास पदक जीतने का अच्छा मौका है। लेकिन अगर हफ्ते का प्रदर्शन खराब रहा तो उन्हें फिर मायूस होना पड़ेगा।
बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक में अब बहुत कम समय बचा है। 26 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आगाज हो रहा है, जिसके लिए भारतीय एथलीटों की तैयारियां जोरों पर हैं। कुछ दिन में एथलीट पेरिस रवाना भी हो जाएंगे।
पब्लिश्ड July 11th 2024, 21:12 IST