अपडेटेड 6 October 2024 at 10:46 IST

जमशेदपुर एफसी ने ईस्ट बंगाल, मोहन बागान ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराया

जमशेदपुर एफसी ने ISL मैच में शनिवार को कोलकाता में ईस्ट बंगाल को 2-0, जबकि मोहन बागान ने सत्र के पहले कोलकाता डर्बी में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 3-0 से हराया।

Follow : Google News Icon  
Jamshedpur FC Win
जमशेदपुर एफसी | Image: indiansuperleague.com

Football News: जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) मैच में शनिवार को कोलकाता में ईस्ट बंगाल को 2-0 से, जबकि मोहन बागान सुपरजायंट्स ने सत्र के पहले कोलकाता डर्बी में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 3-0 से शिकस्त दी।

जमशेदपुर एफसी की टीम ने जापान के मिडफील्डर रे ताचिकावा के 21वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त हासिल की, जबकि लाल चुंगनुंगा के आत्मघाती गोल से मैच के 70वें मिनट में टीम की बढ़त दोगुनी हो गई। 

ईस्ट बंगाल एफसी 64वें मिनट में पेनल्टी किक को भुना नहीं पाई। साउल क्रेस्पो के कमजोर राइट फुटर शॉट को जमशेदपुर के गोलकीपर एल्विरो  गोम्स ने अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर आराम से रोक दिया। गोम्स को पेनल्टी किक समेत कई शानदार बचाव करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दिन के दूसरे मैच में पूरी तरह से मोहन बागान का दबदबा रहा। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गये मैच में मोहन बागान की जीत में ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर जैमी मैक्लेरेन ने आठवें, कप्तान सुभाशीष बोस ने 31वें और स्कॉटलैंड के मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट 36वें मिनट में गोल किए।

Advertisement

कप्तान सुभाशीष को एक गोल करने और डिफेंस में मजबूती दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

ये भी पढ़ें- 1 दिन, 2 मैच... भारतीय फैंस की तो निकल पड़ी; एक ही दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 October 2024 at 10:46 IST