अपडेटेड 16 April 2025 at 09:14 IST

चीन पर भारी पड़ी भारत की बेटियां, शूटिंग वर्ल्ड कप में सुरुचि सिंह ने गोल्ड पर साधा निशाना, मनु भाकर ने जीता सिल्वर मेडल

ISSF World Cup Lima: गोल्ड मेडल जीतने के लिए सुरुचि सिंह और मनु भाकर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। 18 साल की सुरुचि स्टार शूटर मनु भाकर पर भारी पड़ीं।

Follow : Google News Icon  
issf world cup lima suruchi singh bags gold medal manu bhaker wins silver beat china shooter
सुरुचि सिंह ने जीता गोल्ड, मनु भाकर को सिल्वर मेडल | Image: @India_AllSports/X

ISSF World Cup Lima: पेरू के लीमा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में सुरुचि सिंह और मनु भाकर ने बता दिया कि भारत की बेटियां किसी से कम नहीं है। इस साल राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं के लिए दूसरे ISSF विश्व कप चरण के पहले दिन प्रतिस्पर्धा करते हुए, सुरुची ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में अपना लगातार दूसरा विश्व कप स्वर्ण जीता, जबकि मनु भाकर ने रजत पदक पर कब्जा किया।

फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने के लिए सुरुचि सिंह और मनु भाकर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। 18 साल की सुरुचि सिंह धाकड़ महिला शूटर मनु भाकर पर भारी पड़ी और 243.6 पॉइंट्स के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, पेरिस ओलंपिक में डबल ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सनसनी मचाने वाली मनु ने 242.3 स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता।

सुरुचि-मनु ने चीन की शूटर को हराया

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत की सुरुचि सिंह और मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन की निशानेबाज को पीछे छोड़ दिया। गोल्ड और सिल्वर मेडल पर भारत की बेटियों ने कब्जा किया, जबकि चीनी महिला शूटर को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

आईएसएसएफ मीडिया से बात करते हुए सर्किट सीनियर उम्मीदवार मनु भाकर ने अपनी हमवतन सुरुचि सिंह इंदर के लिए सम्मान के शब्द कहे। पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट ने कहा, "युवा भारतीय निशानेबाजों को आगे आते और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते देखकर मुझे वाकई बहुत खुशी हो रही है। सुरुचि ने ब्यूनस आयर्स और अब लीमा में असाधारण प्रदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि यह लंबे समय तक जारी रहेगा। साथ ही मुझे उम्मीद है कि मैं युवाओं के साथ तालमेल बनाए रखूंगी।''

Advertisement

इसे भी पढ़ें: PBKS vs KKR: जीती हुई बाजी हारने वाले को केकेआर कहते हैं... पंजाब किंग्स ने कैसे छीनी जबड़े से जीत? ये था टर्निंग पॉइंट

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 09:14 IST