अपडेटेड 2 June 2024 at 23:24 IST

शूटिंग वर्ल्ड कप में चमकीं ईशा सिंह, 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में की एंट्री

भारत की युवा निशानेबाज ईशा सिंह शानदार प्रदर्शन के दम पर जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं।

Follow : Google News Icon  
Isha Singh in the final of 25 meter pistol event in Shooting World Cup
शूटिंग वर्ल्ड कप में ईशा सिंह 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में | Image: INSTAGRAM

ISSF World Cup 2024 Munich: म्यूनिख भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह ने रविवार को म्यूनिख में क्वालीफिकेशन दौर में 293 का स्कोर बनाकर ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

ईशा ने छठे स्थान से फाइनल में जगह बनाई, जबकि हमवतन रिद्म सांगवान 281 के स्कोर से 68वें स्थान पर रहीं। संदीप सिंह 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 631.4 अंक से नौवें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने से चूक गये। दिव्यांश पंवार 631.2 अंक से 12वें जबकि रूद्रांक्ष पाटिल 630.7 अंक से 17वें स्थान पर रहे।

अर्जुन बबुता केवल रैंकिंग अंक (आरपीओ) के लिए निशाना लगा रहे थे, वह 635.1 अंक के स्कोर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय रहे। वह स्पर्धा में दिन का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले निशानेबाज रहे। महिलाओं की एयर राइफल में रमिता ने 633.0 अंक से चौथे स्थान पर रहकर सोमवार को होने वाले फाइनल में प्रवेश किया। तिलोत्मा सेन 30वें और इलावेनिल वलारिवान 45वें स्थान पर रहीं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir को एक बच्चे ने कर दिया मजबूर, Team India का हेड कोच बनने को लेकर बुलवाया सच; VIDEO

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 June 2024 at 23:24 IST