Updated April 19th, 2024 at 20:28 IST

दिनेश कार्तिक का सवाल- क्रिकेटर के अलावा मेरा फेवरेट कौन? कोहली ने दिया ऐसा जवाब सब खिलखिला उठे

'तुम्हारी वाइफ...', विराट कोहली के दो टूक जबाव ने की दिनेश कार्तिक की बोलती बंद

Reported by: Shubhamvada Pandey
Dinesh Karthik, Virat Kohli and RCB stars | Image:RCB
Advertisement

Virat Kohli Reply to Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में भले आरसीबी का सफर कुछ खास नही रहा है लेकिन आरसीबी के खिलाड़ियों के बीच का बॉन्ड हमेशा से फैंस का फेवरेट रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिनेश कार्तिक विराट कोहली और आरसीबी के खिलाड़ियों से एक दिलचस्प सवाल पूछते दिख रहे हैं। इस सवाल के जवाब में कोहली द्वारा दिए गए रिप्लाई ने दिनेश कार्तिक की बोलती बंद कर दी।

Advertisement

कोहली ने की विराट की बोलती बंद 

दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में 83 रनों की बेहद ही शानदार पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिनेश कार्तिक आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और रजत पाटीदार के साथ बैठकर सवाल-जवाब करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिनेश कार्तिक सवाल पूछते हैं कि 'क्रिकेट में छोड़कर मेरा पसंदीदा स्पोर्ट्सपर्सन कौन है?'  

Advertisement

विराट कोहली डीके के इस सवाल पर तुरंत जवाब देते हुए कहते हैं, "आपकी वाइफ।" कोहली के इस जवाब को सुनकर दिनेश कार्तिक कहते हैं, "यह शानदार जवाब है।" इतना सुनकर कोहली जोर से हंसने लगते हैं और फिर दिनेश कहते हैं, "मेरे दिमाग में अलग जवाब था।"

Advertisement

दिनेश कार्तिक की वाइफ है स्क्वैश की खिलाड़ी 

अब आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सवाल में उनकी वाइफ का नाम क्यों लिया? तो आपको बता दें कि दिनेश कार्तिका वाइफ का नाम दीपिका पल्लीकल है और वह एक स्क्वैश खिलाड़ी हैं। इसी वजह से विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सवाल का जवाब देते हुए उनकी पत्नी का नाम किया लिया था।

Advertisement
दिनेश कार्तिक: BCCI 

दिनेश कार्तिक का आईपीएल 2024 में सफर 

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक का आईपीएल 2024 का सफर अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में बैटिंग करते हुए 75.33 की औसत और 205.45 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 226 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 हाफ सेंचुरी निकल चुकी है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें- CSK vs LSG: इकाना में चेन्नई और लखनऊ की टीमें आमने-सामने, जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल्स - Republic Bharat

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 20:28 IST

Whatsapp logo