sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:13 IST, May 16th 2024

दो साल और खेलेंगे MS Dhoni? CSK के बल्लेबाजी कोच ने ये क्या कह दिया

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हस्सी को उम्मीद है कि करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी अगले दो साल और टीम के साथ रहेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
MS Dhoni
MS Dhoni | Image: Social Media

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हस्सी को उम्मीद है कि करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी अगले दो साल और टीम के साथ रहेंगे क्योंकि वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं । आईपीएल 2024 की शुरूआत से एक दिन पहले रूतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपकर 42 वर्ष के धोनी ने सभी को हैरान कर दिया था ।

हस्सी ने ईएसपीएन के ‘अराउंड द विकेट ’ शो में कहा ,‘‘ हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह खेलते रहेंगे । वह इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हें । वह शिविर में जल्दी आकर काफी अभ्यास करते हैं और पूरे सत्र में फॉर्म में रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हम उनके कार्यभार को अच्छे से मैनेज कर पाये हैं । पिछले सत्र के बाद उनके घुटने का आपरेशन हुआ था । वह टूर्नामेंट के इस सत्र में शुरूआती चरण से उसे मैनेज कर रहे हैं । उम्मीद है कि वह दो साल और खेलेंगे । वैसे इस बारे में फैसला तो वही लेंगे । मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी कोई फैसला आयेगा ।’

धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ एमएस ने कहा कि वह टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की बैठक में भाग नहीं लेंगे । और हम सब हैरान हो गए कि क्या हो रहा है । फिर उन्होंने कहा कि अब से रूतुराज कप्तान होगा । शुरूआत में झटका लगा लेकिन हमें पता था कि रूतुराज सही पसंद है ।’’

इसे भी पढ़ें: जिस दिन मैं... विराट कोहली ने दिया बड़ा हिंट, जब ये हो जाए तो समझ लेना ले लिया संन्यास, Video वायरल


 

अपडेटेड 15:21 IST, May 16th 2024