Advertisement

Updated April 20th, 2024 at 13:35 IST

IPL 2024: टॉप ऑर्डर में क्यों नहीं बैटिंग कर रहे धोनी? चेन्नई के कोच के जवाब से दिल टूट जाएगा

धोनी के फॉर्म के बारे में फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘यह प्रेरणास्पद है ना। अभ्यास के दौरान भी वह बहुत उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Reported by: Digital Desk
why MS Dhoni not batting higher
why MS Dhoni not batting higher | Image:IPLt20.com
Advertisement

MS Dhone News: महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स के ‘दिल की धड़कन’ बताते हुए कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि घुटने की चोट से उबरने के बाद वह लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते लिहाजा शानदार फॉर्म के बावजूद उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं भेजा जा सकता। 42 वर्ष के धोनी ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ शुक्रवार को नौ गेंद में 28 रन बनाये लेकिन उनकी टीम आठ विकेट से हार गई ।

धोनी के फॉर्म के बारे में फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘यह प्रेरणास्पद है ना। अभ्यास के दौरान भी वह बहुत उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इससे हैरान नहीं है क्योंकि सत्र से पहले तैयारी में भी वह शानदार खेल रहे थे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘उनके घुटने में दर्द है और वह इससे उबरने की प्रक्रिया में कुछ ही गेंद खेल सकते हैं ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ हर कोई उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करते देखना चाहता है लेकिन हम उन्हें पूरे टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहते हैं। इसलिये दो तीन ओवर खेलना ही ठीक है। वह हर समय अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं और उसे देखने में मजा आ रहा है।’’

Advertisement

लंबे समय से चेन्नई के कोच रहे फ्लेमिंग ने कहा कि पांच बार टीम को खिताब दिलाने वाले धोनी टीम के दिल की धड़कन हैं और हर स्टेडियम पर दर्शकों से उन्हें मिल रहे अपार प्रेम के बीच उनकी मौजूदगी के हर पल का टीम लुत्फ उठा रही है । उन्होंने कहा ,‘‘जब वह मैदान पर आते हैं तो क्या जबर्दस्त माहौल होता है । वह भी दर्शकों का पूरा मनोरंजन करते हैं । हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है । वह टीम के दिल की धड़कन हैं । उनकी मौजूदगी के हर मिनट का हम पूरा आनंद लेते हैं ।’’

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 20th, 2024 at 13:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo