अपडेटेड 20 December 2023 at 15:45 IST

कौन हैं Spencer Johnson? सिर्फ दो T20I खेलने वाले आस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर गुजरात ने लुटाए 10 करोड़

गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया के ऐसे गेंदबाज को 10 करोड़ में खरीदा जिसने सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं। ये खिलाड़ी कोई और नही ऑस्टेलिया ने स्पेंसर जॉनसन हैं।

Follow : Google News Icon  
Spencer Johnson
Spencer Johnson (BCCI) | Image: BCCI

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन खत्म होने के बाद ये पिक्चर साफ हो गई है कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम में है। गुजरात टाइटंस के पास आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए पर्स में सबसे ज्यादा धनराशि थी। गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया के ऐसे गेंदबाज को खरीदा जिसने सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं और गुजरात की टीम ने उन्हें 10 करोड़ की राशि में खरीदा। ये खिलाड़ी कोई और नही ऑस्टेलिया ने स्पेंसर जॉनसन हैं।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन हुआ खत्म
  • ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो टी20 मैच खेलने वाले स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ में खरीदा 
  • कौन है ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन?

स्पेंसर जॉनसन इस बार की ऑक्‍शन में मिचेल स्‍टॉर्क, पैट कमिंस, डेरिल मिचेल, हर्षल पटेल और अल्‍जारी जोसेफ के बाद सबसे ज्‍यादा कीमत हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे। स्‍पेंसर को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये की ऊंची राशि के साथ अपने साथ जोड़ा है। वे 2024 सीजन से आईपीएल में डेब्‍यू कर रहे हैं।

Spencer Johnson : BCCI

स्पेंसर जॉनसन का क्रिकेट करियर

स्पेंसर जॉनसन ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम के अलावा बिग बैश में एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट, साउथ ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया-ए, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और सर्रे जैगुआर्स के लिए खेल चुके हैं। अब तक स्पेंसर जॉनसन ने 2 टी20 और 1 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। स्पेंसर जॉनसन ने 2 टी20 मैचों में 8.27 की इकॉनमी और 31.00 की एवरेज से 2 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 वनडे में स्पेंसर जॉनसन ने 7.62 की इकॉनमी से रन दिए हैं। 

यह भी पढ़ें- धोनी को गुरु मानने वाले इस आदिवासी क्रिकेटर की तो निकल पड़ी, इस टीम ने रातोंरात बना दिया करोड़पति

Advertisement



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 December 2023 at 14:40 IST