Advertisement

Updated May 23rd, 2024 at 21:41 IST

IPL 2024: CSK की हार पर RCB ने रातभर की पार्टी, जीत के जश्न में अंधे हुए तो खुद की डूब गई लुटिया...

IPL 2024: आरसीबी और सीएसके के बीच खेले गए मुकाबले में जब RCB ने जीत हासिल की तो पूरी रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने पार्टी की।

Reported by: Shubhamvada Pandey
IPL 2024 points table after RCB beat CSK
IPL 2024 points table after RCB beat CSK | Image:BCCI/IPL
Advertisement

CSK vs RCB: आईपीएल 2024 में आरसीबी के सफर की शुरुआत हुई हार से और प्लेऑफ में हार के साथ ही आरसीबी का सफर भी खत्म हो गया। लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में जब आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराया तो इस तरह जश्न मनाया जैसे उन्होंने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की हो।

चेन्नई को हराने के बाद से आरसीबी की टीम जीत के जश्न में इतना डूब गई कि पूरी रात नहीं सोई और सुबह 5 बजे तक पार्टी करती रही। इस बात का खुलासा आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल ने अपनी मां से किया था।

Advertisement

आरसीबी का कमबैक

आईपीएल में आरसीबी का प्रदर्शन एक वक्त ऐसा था कि लग रहा था कि जल्द ही उनका आईपीएल का सफर खत्म हो जाएगा। आरसीबी ने आठ में से सात मुकाबले गंवा दिए थे। लेकिन जब आरसीबी ने कमबैक किया तो उसके बाद पीछ मुड़कर नही देखा। आरसीबी की जीत का सिलसिला शुरु हुआ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फिर उन्होंने गुजरात को हराया और एक-एक करके लगातार 6 जीत अपने नाम की।

Advertisement

रातभर RCB के खिलाड़ियों ने की पार्टी 

लगातार 6 मैच जीतकर वह प्लेऑफ में पहुंचे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ करो या मरो के मैच में RCB ने शानदार खेल दिखाया। आखिरी ओवर में गेंदबाज यश दयाल ने कमाल की गेंदबाजी की और आरसीबी की जीत पक्की कर दी। वहीं अब यश के पिता ने खुलासा किया है कि चेन्नई के खिलाफ इस बड़ी जीत के बाद पूरी टीम ने सुबह 5 बजे तक पार्टी की थी।

Advertisement
Yash Dayal: BCCI 

आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल ने आईएएनएस को बताया कि चेन्नई को हराकर पूरी टीम ने सुबह 5 बजे तक पार्टी की। यश के पिता ने कहा, 'यश ने अपनी मां को बताया कि मैच के बाद पार्टी सुबह 5 बजे तक चली थी। वह बहुत खुश था। उसने कहा जब धोनी ने पहली गेंद पर छक्का लगाया था। तब वह अपनी गेंदबाजी पर फोकस कर रहा था ना कि इस बात पर कि क्रीज पर धोनी और जडेजा में से कौन है।'

प्लेऑफ में हारी आरसीबी 

चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बनी। 22 मई को एलिमिनेटर मैच में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुआ। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 19वें ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया और 4 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलेगी।

ये भी पढ़ें- IPL के इस स्टार फिनिशर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, टूट गया फैंस का दिल... - Republic Bharat

Advertisement

Published May 23rd, 2024 at 21:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo