अपडेटेड 29 March 2025 at 09:08 IST

अश्विन के बाद बैटिंग करने आए धोनी तो रजत पाटीदार ने बीच मैदान में घेर लिया, फैंस को याद आए गौतम गंभीर, जानें पूरा मामला

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से धोनी जब बल्लेबाजी करने आए तो CSK के 7 विकेट गिर चुके थे। फिर रजत पाटीदार ने मैदान पर ऐसा शिकंजा कसा फैंस को गौतम गंभीर की याद आ गई।

Follow : Google News Icon  
when ms dhoni come for batting rcb captain rajat patidar remind Gautam Gambhir
when ms dhoni come for batting rcb captain rajat patidar remind Gautam Gambhir | Image: X

IPL 2025, CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में चेन्नई अपना दूसरा मुकाबला हार गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई को 50 रनों से हराया। इस हार के बाद से सीएसके की रणनीति के ऊपर सवाल उठने लगे। सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जो टीम की हार की अहम वजह बनी।

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लचर फील्डिंग देखने को मिली। जहां एक ओर सीएसके ने आरसीबी के खिलाफ इतना लचर प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ उतनी ही घातक गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग की। इस दौरान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने धोनी के लिए ऐसी पिच सजाई जिसे देखकर कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की याद आ गई।

9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए धोनी

एमएस धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 18+ रन प्रति ओवर की दरकाक थी। पर ऐसा कुछ हुआ नहीं। वजह आरसीबी की शानदार गेंदबाजी और उससे भी शानदार फील्डिंग। पाटीदार ने धोनी के कवर, गली, मीड विकेट, मिड ऑन हर, स्लीप हर ओर खिलाड़ी ही खिलाड़ी लगा रखे थे। ऐसा लग रहा था आरसीबी की पूरी टीम ने एमएस धोनी को विकेट के पास जकड़ रखा था।

रजत पाटीदार ने दिलाई गौतम गंभीर की याद

रजत पाटीदार के फील्ड सजाने की कला देखकर फैंस को गौतम गंभीर की याद आ गई और सोशल मीडिया पर वो तस्वीर भी वायरल होने लगी जब धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से खेलते थे और गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से। गौतम गंभीर ने धोनी को रोकने के लिए रजत पाटीदार की तरह ही हर ओर प्लेयर्स ही प्लेयर्स लगा रखे थे।

Advertisement

50 रनों से चेन्नई सुपर किंग्स को मिली हार

धोनी ने नौवें नंबर पर आए उन्होंने नाबाद 30 रन बनाए पर उनकी ये पारी भी टीम को जीत न दिला सकी और सीएसके को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बात करें मुकाबले की तो टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई।  

ये भी पढ़ें- सिर पर लगी गेंद तो तिलमिलाए विराट कोहली, अगली दो गेंदों पर ऐसा क्या किया? चेन्नई में लगे RCB के नारे; VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 09:08 IST