अपडेटेड 6 February 2025 at 18:29 IST

अय्यर, अर्शदीप, चहल को पंजाब किंग्स में लाना चाहता था: पोंटिंग

IPL 2025: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स में शामिल करना चाहते थे क्योंकि मुख्य कोच पहले खिताब की तलाश में टीम को तैयार करना चाहते थे।

Follow : Google News Icon  
ipl auction mega punjab kings head coach ricky ponting comment on shreyas iyer
श्रेयस अय्यर पर क्या बोले पोंटिंग? | Image: IPL/X@PBKS

IPL 2025: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स में शामिल करना चाहते थे क्योंकि मुख्य कोच पहले खिताब की तलाश में टीम को तैयार करना चाहते थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में हासिल किया जिससे वह नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया जिससे वह टूर्नामेंट के सबसे महंगे स्पिनर बन गए।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप हाल में चहल को पछाड़कर भारत के सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन करने के लिए अपने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया, इससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज रहे।

पोंटिंग ने ‘द हॉवी गेम्स’ पॉडकास्ट में अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘तीन खिलाड़ी थे जिन्हें मैं लाना चाहता था। इनमें से एक खिलाड़ी अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के साथ तीन या चार साल से है। ’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक ऐसे कप्तान को भी लाना चाहता था जिसके साथ मैंने पहले काम किया हो और जिसे काफी सफलता मिली हो। इसलिए हमने श्रेयस अय्यर को चुना। मैं युजी को भी लाना चाहता था। इसलिए हमारे पास जो भारतीय खिलाड़ी हैं वे परफेक्ट हैं। ’’

ये भी पढ़ें- IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ‘विशेष कार्यक्रम’ में पंत को कप्तान घोषित करने की तैयारी में

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 18:29 IST