अपडेटेड 21 April 2024 at 18:01 IST

'जान ले लूंगा...' गेंदबाजी करने वाले थे कोहली? LIVE मैच में नारायण को धमकाया फिर देखें क्या हुआ

RCB टीम जब पहले गेंदबाजी करने आई तो विराट कोहली ने हाथ में गेंद थामी और अंपायर को अपनी ऑरेंज कैप थमा दी। उनके इस गेस्चर को देखकर लगा वे गेंदबाजी करेंगें।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli and Sunil Narine
Virat Kohli and Sunil Narine | Image: X/ @Kohli_Spy

IPL 2024: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी की टीम जब पहले गेंदबाजी करने फील्ड पर उतरी तो विराट कोहली ने हाथ में गेंद थामी और अंपायर को अपनी ऑरेंज कैप थमा दी।

कोहली के इस गेस्चर को देककर एक पल को लगा कि अब वे आईपीएल में गेंदबाजी भी करेंगे। लेकिन अगले ही पल कोहली सुनील नारायण को द ग्रेट अंडरटेकर वाला इशारा करते नजर आए। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो खूब धमाल मचा रहा है।

कोहली ने सुनील नारायण को धमकाया

विराट कोहली ने ऐसा दिखाया कि वह बॉलिंग की शुरुआत करेंगे। क्रीज की तरफ आ रहे केकेआर के ओपनर सुनील नरेन की तरफ विराट ने उंगली दिखाकर इशारा किया। इसके बाद अंडरटेकर की स्टाइल वाला इशारा करके उन्हें धमाकाया। बॉलिंग लाइनअप की तरफ जाने के बाद विराट कोहली खुद की हंसी नहीं रोक पाए। वह हंसते हुए अंपायर की तरफ आए और अपना कैप वापस ले लिया।

सुनील नारायण भी नही रोक पाए अपनी हंसी

सुनील नरेन को क्रिकेट के मैदान पर हमेशा गंभीर देखा गया है। काफी कम मौके ही आते हैं जब नरेन को हंसते हुए देखा जाता है। विकेट लेने के बाद भी उनके चेहरे पर हंसी नहीं होती है। लेकिन विराट कोहली की हरकत देखकर वो भी खुद को नहीं रोक पाए। विराट जब उनके पास पहुंचे और कुछ इशारा किया तो नरेन ठहाके मारकर हंसने लगे। विराट ने आखिरी बार आईपीएल 2016 में बॉलिंग की थी। उन्हें अपना आखिरी आईपीएल विकेट 2011 में मिला था।

Advertisement

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे कोहली

आईपीएल 2024 में विराट कोहली ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं। KKR के खिलाफ मैच से पूर्व कोहली 7 मैचों में 72.2 की बेहतरीन औसत से 361 रन बना चुके हैं। कोहली इस समय ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि मौजूदा सीजन में कोहली को स्ट्राइक रेट के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन ये गौर करने वाली बात है कि किंग कोहली आईपीएल 2024 में कुल मिलाकर 147 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा सीजन में वो 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Cameron Green का ये हवाई कैच देख चिड़िया भी शरमा जाए, कोहली को नहीं हुआ विश्वास, वीडियो वायरल - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 18:01 IST