अपडेटेड 3 May 2025 at 21:19 IST

बदला लेना कोई विराट कोहली से सीखे... 35 दिन पहले चेन्नई में इस खिलाड़ी को 'धमकाया' था, बेंगलुरू में उड़ाई धज्जियां

RCB vs CSK: 35 दिन पहले चेन्नई में खलील अहमद को डराने के बाद विराट कोहली ने बेंगलुरू में उनसे बदला लिया। ये लम्हा तीसरे ओवर में आया।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli takes revenge from Khaleel ahmed after threat him in Chennai rcb vs csk
कोहली ने लिया खलील से बदला | Image: X/IPLT20.COM

RCB vs CSK: आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। जब 35 दिन पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, तब रजत पाटीदार की टीम ने इतिहास रचा था। 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने CSK को उनके घर पर पटखनी दी। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एक और मजेदार घटना हुई थी, जिसने फैंस का ध्यान खींचा था।

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी तेज गेंदबाज खलील अहमद अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे थे। वो काफी आक्रामक रवैया भी अपनाए हुए थे और RCB के बल्लेबाजों को आंख दिखा रहे थे। उन्होंने यही गलती विराट कोहली के साथ भी कर दी। उनकी एक गेंद कोहली के पैड पर लगी और खलील बिना अंपायर की तरफ देखे जश्न में डूब गए। उन्हें लगा कि उन्होंने विराट कोहली को आउट कर दिया है। वो काफी तेवर भी दिखे थे, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया।

मैच के बाद कोहली ने खलील को 'धमकाया'

चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद जब विराट कोहली डगआउट में रवींद्र जडेजा से बातचीत कर रहे थे तब खलील अहमद उनके पास पहुंचे। कोहली ने उनकी तरफ उंगली दिखाते हुए मजेदार रिएक्शन दिया। ऐसा लगा मानो वो बोल रहे हों कि 'अगले मैच में मिलना... फिर तुझे बताता हूं।'

बेंगलुरू में उड़ाई धज्जियां

35 दिन पहले चेन्नई में खलील अहमद को डराने के बाद विराट कोहली ने बेंगलुरू में उनसे बदला लिया। ये लम्हा तीसरे ओवर में आया। खलील अहमद की 5वीं और छठी गेंद पर RCB के स्टार बल्लेबाज ने झन्नाटेदार छक्का जड़कर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैठे दर्शकों का दिल जीत लिया। खलील अहमद के इस ओवर में 19 रन बने। खलील अहमद ने इस मैच में 3 ओवर डाले और 21.67 की इकॉनमी से रन लुटाते हुए 65 रन दिए।

Advertisement

विराट कोहली ने जड़ा इस सीजन का 7वां अर्धशतक

आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में स्टार बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेलकर इस सीजन का 7वां अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही वो ऑरेंज कैप की रेस में एक बार फिर सबसे आगे निकल गए हैं। कोहली ने अब तक खेले गए 11 मैचों में 63.12 की औसत से 505 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: ड्रग्स लेकर खेल रहा था गुजरात टाइटंस का स्टार खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच सनसनीखेज खुलासा, बैन होने पर छलका दर्द

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 May 2025 at 21:19 IST