अपडेटेड 2 November 2024 at 17:01 IST

'मैं पूरे 20 साल...' रिटेंशन के बाद कोहली का पहला बयान, 2027 तक RCB के साथ रहने का किया ऐलान

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने IPL 2025 के लिए RCB की ओर से रिटेन किए जाने के बाद पहला बयान दिया है। उन्होंने अपने और RCB के रिश्ते पर बात की है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli
Virat Kohli | Image: BCCI/RCB

IPL 2025: विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 21 करोड़ रुपए की फीस पर रिटेन किया है और भारत के स्टार क्रिकेटर ने संकेत दिए कि वो 2027 तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहेंगे, जिसमें उनका लक्ष्य RCB के साथ 20 साल पूरे करना है।

कोहली के शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने के समय को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि यह 36 वर्षीय खिलाड़ी कोविड-19 की शुरुआत के बाद से पिछले चार सालों से ज्यादा धमाल नहीं कर पाया है।

पहले सीजन से ही RCB के लिए खेल रहे

वो 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत से ही RCB के लिए खेल रहे हैं और प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। उन्होंने 131.97 के शानदार स्ट्राइक रेट से 8,000 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें आठ शतक और 55 अर्द्धशतक शामिल हैं।

Advertisement

कोहली ने ‘आरसीबी बोल्ड डायरीज’ में संकेत दिया कि उनका लक्ष्य 2027 तक कम से कम तीन साल और खेलना है। उन्होंने इसमें कहा- 

इस चक्र के अंत में मुझे RCB के लिए खेलते हुए 20 साल हो जायेंगे और यह मेरे लिए बहुत ही खास अहसास है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक टीम के लिए इतने साल तक खेलूंगा, लेकिन इतने वर्षों में रिश्ता सही में बहुत विशेष हो गया है। 

किसी और फ्रेंचाइजी का जिक्र नहीं

Advertisement

उन्होंने फिर कहा कि वो खुद को किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नहीं देखते। उन्होंने कहा- 

मैं RCB के अलावा कहीं और खुद को खेलते हुए नहीं देखता। मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा हुआ। मैं बहुत उत्साहित हूं कि मुझे इस नीलामी में एक नयी टीम बनाने का मौका मिला। हम फ्रेंचाइजी और टीम के तौर पर इसके लिए उत्साहित हैं। 

RCB के फैंस पर क्या बोले कोहली?

कोहली ने साथ ही फ्रेंचाइजी और इसके फैंस से करीबी रिश्ते की बात की और कहा कि उनका लक्ष्य टीम को खिताब दिलाना होगा। उन्होंने कहा- 

हर कोई जानता है कि आरसीबी मेरे लिए कितनी अहमियत रखती है। इतने सालों का ये खास रिश्ता लगातार मजबूत होता जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक और फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोग भी ऐसा ही महसूस करेंगे। मैं भी इस चक्र का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। और निश्चित रूप से लक्ष्य अगले चक्र में कम से कम एक बार आईपीएल खिताब जीतना है।

खिताब जीतने का किया वादा

उन्होंने वादा किया कि RCB IPL खिताब जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। कोहली ने कहा- 

हम हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और सभी को गर्व महसूस कराने की कोशिश करेंगे। प्रशंसकों के समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मैं आभारी हूं। 

RCB के कोच का कोहली पर बयान

वहीं RCB के कोहली को रिटेन करने के बाद फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने स्वीकार किया कि उन्हें टीम में बरकरार रखना हैरानी भरा नहीं है, क्योंकि वो आगामी सालों में RCB की सफलता के लिए अहम होंगे। फ्लावर ने ‘जियोसिनेमा’ से कहा- 

भारत में विराट को रिटेन करना किसी के लिए भी हैरानी भरा नहीं होगा। वह भविष्य में आरसीबी की सफलता के लिए अहम हैं और अहम रहेंगे। पिछले साल उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने हमें प्लेऑफ में पहुंचाया।

RCB ने इन्हें किया रिटेन

कोहली के अलावा RCB ने दो और खिलाड़ियों रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़) को भी रिटेन किया है, जिससे फ्रेंचाइजी के पास मेगा ऑक्शन में खर्च करने के लिए 83 करोड़ रुपए की राशि होगी।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में बिहार के लाल मुकेश ने LIVE मैच के दौरान उठा लिया हथौड़ा, फिर पिच पर दे दनादन; VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 November 2024 at 17:01 IST