अपडेटेड 2 May 2023 at 11:12 IST

VIDEO: सुरक्षा घेरा तोड़ विराट कोहली के पांव छूने पहुंचा फैन, स्टार खिलाड़ी ने लगाया गले

यल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में एक फैन ने कोहली से मिलने के लिए सारी हदें पार कर दीं। 

Follow : Google News Icon  
Credit: Twitter
Credit: Twitter | Image: self

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 43वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने लखनऊ के नवाबों को 18 रनों से हरा दिया। इसी के साथ सोशल मीडिया पर यूजर्स इस मैच को आईपीएल का सबसे विवादास्पद मैच भी कह रहे हैं। इस मैच के बाद से कोहली और गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली जिसके चलते बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों के ऊपर जुर्माना ठोका है। इसी मैच के दौरान एक ऐसा भी वीडियो वायरल हुआ जिसने सभी का दिल जीत लिया। 

विराट कोहली को लेकर दीवानगी कितनी है, ये बात किसी से छिपी नहीं हैं। उनकी झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं और शायद ही कोई क्रिकेट फैन होगा, जिसकी तमन्ना कोहली से मिलने की ना हो। लेकिन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में एक फैन ने कोहली से मिलने के लिए सारी हदें पार कर दीं। 

ये फैन सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर बीच मैदान में कोहली के पैर छूने पहुंच गया। कोहली ने भी बड़ा दिल दिखाया और फैन को बाहर जाने का कहने के बजाए उसे गले लगा लिया। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और फैंस भी कोहली की इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं। कोहली का फैन को गले लगाने का ये वाकया दूसरी पारी के दौरान हुआ, जब लखनऊ की टीम बैटिंग कर रही थी। उस वक्त कोहली बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे। अचानक से फैन उनके पास आ पहुंचा और घुटने के बल बैठ पैर छूने लगा, तभी कोहली ने उसे उठाकर गले लगा लिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2023: मैच के बाद भिड़े थे कोहली और गंभीर, BCCI का एक्शन, ठोका जुर्माना

Advertisement

मैच के बाद, कोहली और गंभीर के बीच जमकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और लखनऊ सुपरजायंट्स के सहायक कोच विजय दहिया को बीच बचाव करना पड़ा। गंभीर और कोहली के बीच कहा-सुनी का यह मामला मैच खत्म होने के बाद शुरू हुआ था, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इस दौरान लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने विराट कोहली से कुछ कहा था, जिसके बाद यह विवाद भड़क गया। इन दोनों की बातचीत में गौतम गंभीर और सीनियर लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) भी कूद गए। दोनों टीमों के कप्तानों फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल ने मामले को शांत करने की कोशिश की थी लेकिन मामला बढ़ता ही चला गया।

यह भी पढ़ें- IPL में पहले भी आपस में भिड़ चुके हैं कोहली-गंभीर, पुराना VIDEO हुआ वायरल

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 May 2023 at 11:12 IST