Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 10:46 IST

विराट कोहली के सिर ज्यादा दिन नहीं रहेगा Orange Cap? गायकवाड़ नहीं ये बल्लेबाज है असली खतरा

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में किंग कोहली फिलहाल तो सबसे आगे हैं लेकिन KKR बनाम LSG मैच के बाद उनके इस ताज पर खतरा मंडराने लगा है।

Reported by: Ritesh Kumar
ipl 2024 orange cap
आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की रेस में कौन आगे | Image:ipl/bcci
Advertisement

IPL 2024 Orange Cap: आईपीएल 2024 अब लीग स्टेज के अंतिम दौर पर पहुंच चुका है। पॉइंट्स टेबल पर भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पीछे चल रही है लेकिन उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्ले से धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऑरेंज कैप की रेस में किंग कोहली फिलहाल तो सबसे आगे हैं लेकिन KKR बनाम LSG मैच के बाद उनके इस ताज पर खतरा मंडराने लगा है।

आईपीएल 2024 में अभी तक हुए मैचों में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। RCB के धुरंधर बल्लेबाज ने 11 मैचों में 67.75 की औसत और 148.09 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 542 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे स्थान पर हैं। दाएं हाथ के ओपनर ने कोहली से सिर्फ एक रन कम यानि 541 रन बनाए हैं। हालांकि, विराट कोहली के लिए गायकवाड़ नहीं बल्कि असली खतरा कोई और है।

Advertisement

विराट कोहली से छीन जाएगा ऑरेंज कैप?

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण इस सीजन गेंद से ज्यादा बल्ले से गदर मचा रहे हैं। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि ऑरेंज कैप की लिस्ट में वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में नारायण ने 39 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 207.69 की स्ट्राइक रेट से खेलते उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के जड़े।

Advertisement

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में सुनील नारायण तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 542 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने 541 रन और नारायण ने 11 मैचों में 461 रन बनाए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि KKR के ऑलराउंडर अभी भी विराट कोहली से बहुत पीछे हैं तो ये भी जानना जरूरी है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि केकेआर आसानी से प्लेऑफ का सफर तय कर लेगी। दूसरी ओर RCB के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में सुनील नारायण को एक या दो एक्स्ट्रा मैच खेलने को मिल सकता है। वो जिस ताबड़तोड़ स्टाइल में बैटिंग कर रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि कोहली का ऑरेंज कैप खतरे में है।

Advertisement

ऑरेंज कैप की लिस्ट में कौन-कौन?

विराट कोहली- 11 मैचों में 542 रन 
ऋतुराज गायकवाड़- 11 मैचों में 541 रन 
सुनील नायरण- 11 मैचों में 461 रन 
केएल राहुल- 11 मैचों में 431 रन 
फिलिप साल्ट- 11 मैचों में 429 रन

Advertisement

इसे भी पढ़ें: KKR की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, प्लेऑफ की रेस में ये 4 टीमें आगे, RCB का क्या होगा?

 

 

Advertisement

Published May 6th, 2024 at 10:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
15 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo