अपडेटेड 18 May 2024 at 18:00 IST
IPL के 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम पर कोहली ने भी तोड़ी चुप्पी, बुमराह-राशिद का जिक्र कर कह दी बड़ी बात
IPL: भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने भी IPL के इंपैक्ट प्लेयर नियम पर चुप्पी तोड़ी है। कोहली ने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित का समर्थन किया है।
- खेल समाचार
- 4 min read

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन रोमांच भरा रहा है। इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग सीजन में कई बड़े कारनामे देखने को मिले हैं, लेकिन एक बात को लेकर कई खिलाड़ी नाखुश दिखे हैं। हम बात कर रहे हैं IPL के एक नियम की और वो है 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम (Impact Player Rule)।
IPL के इस रूल को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई खिलाड़ियों ने खुलकर बात की है और इसकी आलोचना की है। इस कड़ी में अब भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने भी ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। कोहली (Kohli) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान का समर्थन करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और राशिद खान (Rashid Khan) जैसे खतरनाक गेंदबाजों का जिक्र करते हुए इस नियम को लेकर बड़ी बात कही है।
इंपैक्ट प्लेयर नियम पर क्या बोले कोहली?
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज शनिवार को IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बड़ा और निर्णायक मैच खेलने वाली है। इस मुकाबले से पहले विराट कोहली का इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बयान सामने आया है। कोहली ने IPL के डिजिटल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा-
Advertisement
मैं इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर रोहित से सहमत हूं। मुझे लगता है कि क्रिकेट उस बिंदु पर पहुंच गया है, जहां गेंदबाजों को लगता है कि हर गेंद पर 6 या 4 है। ये उच्च स्तरीय क्रिकेट है। इसे बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं होना चाहिए। हर टीम में बुमराह और राशिद नहीं हैं। इससे खेल का संतुलन बिगड़ा है और कई लोगों को ऐसा लगता है, सिर्फ मुझे नहीं। मैं जानता हूं कि जय भाई ने कहा है कि वो इस नियम की समीक्षा करेंगे।
कोहली ने रोहित शर्मा के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें रोहित ने कहा था कि वो इस रूल के फैन नहीं है। उन्हें ये नियम पसंद नहीं है। रोहित ने उदाहरण देते हुए कहा था कि शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जो हमारे लिए अच्छी बात नहीं है। इसी तरह RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी इसको लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने अपील की थी कि इस नियम को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इसने गेम को बल्लेबाजों की तरफ झुका दिया है।
वहीं कोहली ने बुमराह और राशिद का जिक्र इसलिए किया है, क्योंकि ये दोनों दिग्गज गेंदबाज हैं। चाहे कितना ही धाकड़ बल्लेबाज क्यों न आ जाए, इन दोनों गेंदबाजों के सामने वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाता। बुमराह ने तो इस सीजन 6.48 की शानदार इकोनॉमी से गेंदबाजी की है।
Advertisement
BCCI कह चुका है समीक्षा करने की बात
इन सभी सवालों के बाद IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि मौजूदा IPL सीजन खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंपैक्ट प्लेयर नियम की समीक्षा करेगा। वहीं BCCI सचिव जय शाह ने भी पिछले दिनों एक बयान में इस सीजन के बाद इंपैक्ट प्लेयर नियम की समीक्षा करने की बात कही थी।
एक नजर पर IPL के इंपैक्ट प्लेयर रूल पर
IPL में चल रहा इंपैक्ट प्लेयर रूल भारत के प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से लिया गया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में इस नियम को लागू किया गया था, जिसके बाद इसे IPL में लागू किया गया। इस नियम के तहत हर IPL टीम को एक इंपैक्ट प्लेयर को मैच के दौरान कभी भी किसी भी परिस्थिति के अनुसार शामिल कर सकती है। IPL के इस रूल के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग-11 के अलावा 5-5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम देने होते हैं, जिनमें से किसी एक को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया जा सकता है। ये बल्लेबाज भी हो सकता है और गेंदबाज भी, हालांकि इंपैक्सट प्लेयर का इस्तेमाल पूरे मैच के दौरान नहीं किया जा सकता।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 17:00 IST