Published 10:31 IST, May 5th 2024

विराट कोहली के सिर सजा Orange Cap का ताज तो कार्तिक को झुककर दिया सम्मान, VIDEO दिल जीत रहा

Virat Kohli-Dinesh Karthik: विराट कोहली फैंस का दिल जीतने में माहिर हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक को सम्मान दिया। वजह जानते हैं?

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को दिया सम्मान | Image: ipl/bcci
Advertisement

Virat Kohli Orange Cap IPL 2024: करोड़ों भारतीय फैंस की तरह लगता है ऑरेंज कैप को भी विराट कोहली से प्यार है। कुछ समय तक CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने जरूर उसपर कब्जा किया था लेकिन अब वो दोबारा किंग कोहली के सिर सज चुकी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में RCB के धाकड़ बल्लेबाज ने 42 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और इसके साथ ही ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो फैंस का दिल जीत रहा है।

मैच के बाद जब RCB के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को ऑरेंज कैप पहनाई तो पूर्व भारतीय कप्तान ने बदले में जो किया वो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। शुक्रवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को आरसीबी ने 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही RCB की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। अगर वो अपने बाकी बचे तीन मैच जितने में सफल होती है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

Advertisement

विराट कोहली ने कार्तिक को दिया सम्मान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वर्सेज गुजरात टाइटंस मैच के बाद एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। ब्रॉडकास्टर ने दिनेश कार्तिक से विराट कोहली को ऑरेंज कैप पहनाने को कहा। इसके बाद जो हुआ उसने फैंस का दिल जीत लिया। ऑरेंज कैप पहनने से पहले विराट कोहली दिनेश कार्तिक के सामने झुके और उन्हें सम्मान दिया। किंग कोहली ने बता दिया कि भले ही क्रिकेट रिकॉर्ड्स में वो कार्तिक से बहुत आगे हैं लेकिन अभी भी वो एक सीनियर खिलाड़ी को सम्मान देना जानते हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में कौन-कौन?

आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की रेस में दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। कमाल की बात ये है कि एक भारतीय क्रिकेट का आज है तो दूसरा भविष्य माना जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं विराट कोहली और इसी साल CSK की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की। कोहली ने अब तक खेले गए 11 मैचों में 67.75 की औसत और 148.09 कई स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 542 रन बनाए हैं, जबकि गायकवाड़ ने 10 मैचों में 63.62 की औसत और 146.69 की स्ट्राइक रेट से 509 रन बनाए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस लड़ाई में दोनों में से कौन बाजी मारता है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: RCB की जीत से पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फेरबदल, CSK को क्यों टेंशन? समझें प्लेऑफ का पूरा समीकरण

10:31 IST, May 5th 2024