अपडेटेड 18 May 2024 at 22:18 IST

वामिका WPL और अकाय IPL? क्रिकेट की दुनिया में फ्यूचर बनाएंगे विराट कोहली के बच्चे? दिया मजेदार जवाब

'एक आईपीएल के लिए एक डब्लूपीएल के लिए...', वामिका, अकाय पर पूछे इस सवाल पर कोहली का रिएक्शन वायरल

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli Anushka Sharma Daughter Vamika
Virat Kohli Anushka Sharma Daughter Vamika | Image: Instagram/ Virat.Kohli

IPL 2024: आईपीएल 2024 में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे करो या मरो मुकाबले में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ खेल रही है। मुकाबले से पहले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने बच्चों (वामिका, अकाय) के बारे में बात करते दिख रहे हैं।

आरसीबी की ओर से जारी इस वीडियो में जब कोहली से पूछा जाता है कि आपके दो बच्चे हैं एक लड़का अकाय और एक लड़की वामिका, क्या ये दोनों आगे चलकर आईपीएल और डब्लूपीएल में खेलेंगे? इस सवाल के जवाब में कोहली जो जवाब देते हैं उसे सुनकर आप अपनी हंसी रोक नही पाएंगे।

बच्चों के सवाल पर क्या बोले कोहली?

आरसीबी की ओर से जारी वीडियो में विराट कोहली से जब दानिश सेट (Danish Sait) ने पूछा कि आपने दो बच्चे पैदा किए हैं एक आईपीएल के लिए (अकाय) और एक डब्लूपीएल के लिए (वामिका) ? इस सवाल पर विराट कोहली अपनी हंसी रोक नही पाते हैं और हंसते हुए कहते हैं कि क्या बोलता है यार...

आपको बता दें कि फरवरी में ही अनुष्का-विराट दोबार से माता-पिता बने। कोहली और अनुष्का शर्मा ने साथ में सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की। विरुष्का ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है। कोहली ने आगे इस इंटरव्यू में कहा कि उनके दोनों बच्चे अच्छे हैं, स्वस्थ हैं। वामिका अब बल्ला संभालने लगी हैं। वे बल्ले को हवा में चलाती हैं।

Advertisement

ऑरेंज कैप रेस में सबसे आगे कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली इस वक्त आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेल रहेव हैं। आीपीेल 2024 में कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है। चेन्नई के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में कोहली अर्द्धशतक से तो चूक गए लेकिन अपनी 47 रनों की पारी के दौरान कोहली ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। इस वक्त में आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप होल्डर हैं यानी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज। 

यह भी पढ़ें- RCB vs CSK: चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में हुई 'अंडरटेकर' की एंट्री - Republic Bharat
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 21:11 IST