अपडेटेड 19 March 2024 at 20:46 IST
मंधाना के हाथ में कप,कोहली सहित बाकी खिलाड़ियों ने RCB महिला टीम को दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर',वीडियो वायरल
IPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 की विजेता आरसीबी टीम का मेंस आरसीबी टीम ने भव्य स्वागत करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

RCB Unbox Event: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डब्लूपीएल में आरसीबी की खिताब जीतने वाली स्मृति मंधाना की टीम का चिन्नास्वामी स्टेडियम में भव्य स्वागत किया। आईपीएल शुरु होने से पहले आज आरसीबी की चिन्नास्वामी स्टेडियम में अनबॉक्स कार्यक्रम था।
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 की विजेता आरसीबी टीम का मेंस आरसीबी टीम ने भव्य स्वागत करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आपको बता दें कि स्मृति मंधाना की आरसीबी टीम मैदान पर डब्ल्यूपीए चैंपियंस 2024 जर्सी पहने हुए नजर आई।
आरसीबी मेंस टीम ने विमेंस टीम के दिया गार्ड ऑफ ऑनर
मेन्स टीम के प्रैक्टिस सेशन और कुछ परफार्मेंस के बाद स्मृति मंधाना ड्रेसिंग रूम से ट्रॉफी के साथ बाहर आई। ग्राउंड में उनकी एंट्री से पहले मेन्स टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के साथ अन्य खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान मंधाना के हाथों में ट्रॉफी चमक रही थी। वहीं महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की खिताबी जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने सपने को हकीकत में बदलने के लिए की गई कड़ी तैयारियों का खुलासा किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीता। ये आरसीबी फ्रेंचाइजी की पहली ट्रॉफी है। आईपीएल में आरसीबी ने 2009, 2011 और 2016 के सीजन में फाइनल खेला है। वे 2011 चैंपियंस लीग फाइनल में पहुंचे थे लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें हरा दिया था।
Advertisement
चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का अनबॉक्स इवेंट
इतना ही नहीं RCB के अनबॉक्स इवेंट के दौरान फैंस का गजब का क्रेज देखने मिला। चेन्नई का स्टेडियम RCB के फैंस के भरा हुआ था। ऐसे में अब महिला RCB टीम को जीतता देख अब फैंस को पुरुष टीम से भी काफी उम्मीदें हैं। इस साल आईपीएल में RCB भी अब धमाल मचाने को तैयार है।
IPL 2024 का ओपनिंग मुकाबला CSK और RCB में
आपको बता दें कि अब आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है। विराट कोहली आरसबी की प्रैक्टिस कैंप से जुड़ गए हैं। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई और RCB के बीच खेला जाएगा जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। एक बार फिर फैंस को धोनी और कोहली के बीच भिड़ंत देखने का मौका मिलेगा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 March 2024 at 20:46 IST