अपडेटेड 9 May 2024 at 20:55 IST

IPL 2024: कोहली का हुआ भेजा फ्राई? पहले सिराज को बोला वेटर, फिर पाटीदार को दी गाली...खुद देखिए VIDEO

कोहली को ये ये क्या हुआ? पहले सिराज को बोला वेटर, फिर पाटीदार को दी गाली। नही हो रहा विश्वास आप भी देख लीजिए VIDEO

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli
Virat Kohli | Image: BCCI

Virat Kohli Viral Video: आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फील्ड में जितने एग्रेसिव रहते हैं, ड्रेसिंग रूम और अपने दोस्तों के साथ विराट उतने ही चिल भी रहते हैं। अक्सर विराट का अपने साथी खिलाड़ियों के साथ फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।

अब विराट का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने साथी खिलाड़ी रजत पाटीदार को गाली देते दिख रहे हैं और मोहम्मद सिराज को वेटर बोल रहे हैं। आपको भी यकीन नही हो रहा न कि कोहली ऐसा कर सकते हैं। पर कोहली ने ऐसा किया है। आइए जानें क्या है पूरा माजरा!

कोहली का वायरल वीडियो 

दरअसल विराट कोहली और आरसीबी के दूसरे खिलाड़ी एक ऐड शूट में साथ में नजर आ रहे हैं। जिसमें ये कोहली बिल्कुल अलग  अंदाज में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने इस वीडियो में पहले तो मोहम्मद सिराज को वेटर कहा और उसके बाद उन्होंने रजत पाटीदार को गाली दी। विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो ऐड शूट के बीहाइंड द सीन यानी बीटीएस का है।

आरसीबी टीम का मुकाबला आज पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां बारिश के चलते मैच बीच में ही रोकना पड़ा है। बारिश से पहले आरसीबी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। बारिश होने के पहले तक आरसीबी ने 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। जिसमें रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली 23 गेंदों पर अभी भी 42 रन बनाकर नाबाद है। बारिश रुकने के बाद से आरसीबी फिर से अपनी पारी शुरु करेगी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS: पंजाब और आरसीबी में आर-पार की लड़ाई, जानें दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 May 2024 at 20:55 IST