अपडेटेड 9 April 2024 at 15:07 IST

VIDEO: कोहली ने मारी सेंचुरी तो झट से पलट गई लड़की, RR के ऊपर पहनी RCB की जर्सी,खुली रह जाएंगी आंखें

RR vs RCB: शनिवार को हुए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान एक ऐसा मूमेंट आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Follow : Google News Icon  
female fan viral video
महिला ने बदली जर्सी | Image: X

RR vs RCB: जैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होता है, सोशल मीडिया पर भी लोग एक्टिव हो जाते हैं। ऐसा एक भी दिन नहीं गया, जब IPL 2024 के एक भी मैच को लेकर कोई मीम ना बना हो या स्टेडियम से कोई मूमेंट वायरल ना हुआ हो। शनिवार को हुए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान भी ऐसा ही एक मूमेंट आया जो कैमरे में कैप्चर हो गया।

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ मुकाबला काफी रोमांचक था। इसी मैच में किंग कोहली उर्फ विराट कोहली ने शतक ठोका। उन्होंने अपने बल्ले का ऐसा जादू चलाया कि एक महिला फैन को बीच स्टेडियम में ही अपनी जर्सी बदलनी पड़ गई।

राजस्थान रॉयल्स की फैन ने पहनी RCB की जर्सी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो उस समय का है जब RCB के पूर्व कप्तान बल्लेबाजी कर रहे थे। इस छोटी सी वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि कैसे एक लड़की ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहन रखी थी। फिर कोहली ने जैसे ही 100 रन पार किए, उस महिला फैन ने पिंक जर्सी के ऊपर ही RCB की जर्सी पहन ली।

ये मजेदार लम्हा अब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। कमेंटेटर भी इसपर टिप्पणी करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा- ‘ये सही है देखो, नीचे पिंक है ऊपर कोहली की जर्सी पहन ली है, RCB की जर्सी’।

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने बुरी तरह RCB को धोया

इस मैच में भले ही विराट कोहली ने 72 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली हो, लेकिन वह अपनी टीम को जिताने में विफल रहे। संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में फाफ डुप्लेसी की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दे दी। 

इस बीच, आपको बता दें कि बैक टू बैक जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स IPL 2024 के पॉइंट टेबल के टॉप पर आ गई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सेकंड लास्ट नंबर पर है। लास्ट में दिल्ली कैपिटल्स है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः तो क्या पापा बन गए हैं KL Rahul? गोद में छोटी बच्ची को देख, बधाई संदेश की बाढ़; क्या है सच

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 14:39 IST