अपडेटेड 19 May 2025 at 17:58 IST

तू रोया क्यों था? डेब्यू मैच पर वैभव सूर्यवंशी के साथ ऐसा क्या हुआ था, मैदान पर छलके थे आंसू, वजह जान बोलेंगे- सच में 14 साल का है

Vaibhav Suryavanshi IPL Debut: आईपीएल 2025 में वो देखने को मिला जो इससे पहले क्रिकेट के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला था। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू किया।

Follow : Google News Icon  
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi | Image: ANI and X

Vaibhav Suryavanshi IPL Debut: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन में जब 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को खरीदा होगा तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि ये छोटा और युवा खिलाड़ी आईपीएल डेब्यू मैच में पहली गेंद पर ही जोरदार छक्का जड़ देगा। वैभव ने अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में शतक जड़कर ये बात साफ कर दी गेम में उन्हें छोटा बच्चा समझने की गलती न की जाए।

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में 20 गेंदों पर 34 रन बनाए थे।  जब वे आउट होकर पवेलियन की ओर जा रहे थे तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे रोते हुए पवेलियन की ओर जाते दिखे। उनकी इस फोटो और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

आईपीएल डेब्यू में रोने लगे थे वैभव

अब वैभव सूर्यवंशी ने अपने रोने वाली घटना के बारे में सफाई देते हुए कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आप कहेंगे की सच में ये अभी तक बच्चा ही है। वैभव सूर्यवंशी ने रविवार, 18 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंदों पर 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए।

वैभव सूर्यवंशी ने बताया सच

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें मुशीर खान वैभव से पूछते हैं कि वो उस दिन रोए क्यों थे? जबाव में वैभव कहते हैं,

Advertisement

"अरे कब रोया मैं। कुछ भी। मैं बताता हूं हुआ क्या था। मेरी आंख में बहुत दर्द हो रहा था और आउट होते ही मैने ऊपर स्क्रीन की ओर देखा। मेरी आंख पर लाइट पड़ी, आंख में कुछ हुआ। मैं बाहर गया तो लोग मुझसे पूछ रहे थे कि क्यों रो रहा था? अरे मैं रोया नहीं था। मैं जा रहा था, आंख में कुछ हुआ था जिसके चलते मुझे आंख मसलनी पड़ी।"

वैभव सूर्यवंशी का जलवा

वैभव सूर्यवंशी की ये बात सुनकर फैंस मन ही मन हंस रहे होंगे। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में जमकर धूम मचा रहे हैं। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में महज 35 गेंदों पर शतक जमाया। इसी के साथ वे आईपीएल में फास्टेस्ट सेंचुरी लगाने पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा था।

ये भी पढ़ें- मां-बाप PoK में और बेटा ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारत में पसीने-पसीने... कौन है IPL को वो खिलाड़ी? जिसका न अफगान से और न बांग्लादेश से नाता

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 17:56 IST