अपडेटेड 29 April 2025 at 16:08 IST

पापा प्रणाम... तूफानी शतक जड़ वैभव सूर्यवंशी ने सबसे पहले पिता को किया फोन, क्या बातचीत हुई? भावुक कर देगा VIDEO

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की तो दुनिया मुरीद हो चुकी है, लेकिन 14 साल के खिलाड़ी ने अपने संस्कार से भी लाखों फैंस का दिल जीत लिया है।

Follow : Google News Icon  
vaibhav suryavanshi heart winning video talks to his father after record breaking century gt vs rr
वैभव सूर्यवंशी ने संस्कार से जीता दिल | Image: @rajasthanroyals/X

Vaibhav Suryavanshi Talks To Father: राजस्थान रॉयल्स के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में ऐसा कोहराम मचाया कि दुनियाभर में उनकी चर्चा हो रही है। सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में 14 साल के बच्चे ने 35 गेंद पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वैभव आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

जिस उम्र में बच्चे सिर्फ बड़े-बड़े सपने देखते हैं, उस उम्र में वैभव सूर्यवंशी ना सिर्फ अपने सपने को हकीकत बना रहे हैं, बल्कि रिकॉर्ड भी तोड़ रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बल्ले से तबाही मचाने के बाद जब बिहार के लाल से पूछा गया कि आप फोन पर सबसे पहले किससे बात करेंगे, तो उन्होंने अपने पिता का नाम लिया।

वैभव सूर्यवंशी ने संस्कार से जीता दिल

वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की तो दुनिया मुरीद हो चुकी है, लेकिन 14 साल के खिलाड़ी ने अपने संस्कार से भी लाखों फैंस का दिल जीत लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वैभव करिश्माई पारी के बाद अपने पिता से फोन पर बात कर रहे हैं।

वैभव सूर्यवंशी से पूछा गया कि आप पहला कॉल किसे करना चाहेंगे? राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर ने मुस्कुराते हुए कहा, ''पहला कॉल पापा को ही करूंगा।''

Advertisement

जैसे ही पिता ने फोन उठाया, वैभव सूर्यवंशी ने कहा- पापा प्रणाम, रोमी सर है इधर आप उनसे बात कीजिए। कैसा लग रहा है भईया (रोमी सर ने पूछा), वैभव के पापा ने कहा- 'हमको तो लग रहा है जैसे सपना देख रहे हैं। आप जो इसको 3-4 महीने पहले से रखकर बनाए ना, सब उसका नतीजा है। रोमी सर ने जवाब दिया- नहीं... नहीं, आपकी मेहनत उससे बहुत पहले से है। हमलोग सब साथ मिलकर इसको बनाएंगे।

वैभव के शतक पर उछल पड़े कोच द्रविड़

आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर शतक ठोककर सनसनी मचा दी। जैसे ही उन्होंने 100 का आंकड़ा छुआ, डगआउट में बैठे राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो भूल गए कि उन्हें चोट लगी है। द्रविड़ व्हीलचेयर से उठकर वैभव के लिए ताली बजाने लगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

गुजरात के खिलाफ राजस्थान की ऐतिहासिक जीत

आईपीएल 2025 में लगातार 5 हार झेलने के बाद आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 209 रन बनाए थे। इसके जवाब में वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग विकेट के लिए 166 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। 14 साल के वैभव ने 38 गेंदों पर 101 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए। यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों पर 70 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें: क्या बात है वैभव सूर्यवंशी, पारी हो तो ऐसी... 'व्हीलचेयर' से खड़े होकर ताली बजाने लगे राहुल द्रविड़, VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 16:08 IST