अपडेटेड 4 May 2024 at 15:04 IST
T20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के लिए खेलेंगे एंडरसन, टीम का ऐलान, इस भारतीय की एंट्री
T20 World Cup 2024 USA Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सह-मेजबान यूएसए ने टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके कोरी एंडरसन को जगह मिली है
- खेल समाचार
- 2 min read

USA T20 World Cup 2024 Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सह-मेजबान यूएसए ने टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो हाल के दिनों में टी20 क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता चुके उन्मुक्त चंद को अमेरिकन टीम में जगह नहीं मिली है।
2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दुनियाभर के फैंस की निगाहें अमेरिकन टीम पर रहेगी। यूएसए पहली बार क्रिकेट के 'महाकुंभ' को होस्ट करने के लिए तैयार है। इसके लिए वो पिछले एक साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनके खिलाड़ी अलग-अलग लीग में खेल रहे हैं।
अमेरिका के लिए खेलेंगे एंडरसन
अमेरिका के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में कोरी एंडरसन को जगह मिली है। बाएं हाथ के धाकड़ ऑलराउंडर पहले न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे। 2015 में हुए 50-ओवर विश्व कप में उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ फाइनल तक का सफर तय किया था। कोरी ने 2020 में न्यूजीलैंड क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अमेरिका चले गए थे। उन्होंने पिछले महीने कनाडा के खिलाफ डेब्यू किया था।
कोरी एंडरसन रूलोफ वान डेर मेरवे के बाद दो देशों के लिए टी20 विश्व कप खेलने वाले इतिहास के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने 2014 और 2016 संस्करण में ब्लैक कैप्स के लिए खेला था। वैन डेर मेरवे 2010 में दक्षिण अफ्रीका और 2016 में नीदरलैंड के लिए खेले।
Advertisement
उनुक्त चंद को नहीं मिली जगह
ऐसी उम्मीद थी कि 2012 में भारत को अंडर-19 विश्व कप खिताब दिलाने वाले उन्मुक्त चंद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए टीम का हिस्सा होने। हालांकि, उन्हें निराशा हाथ लगी है। भारत में नाकाम और घरेलू क्रिकेट में भी जगह नहीं मिलने के बाद चंद ने अमेरिका जाकर क्रिकेट करियर बनाने का बड़ा फैसला लिया था। यूएसए टीम में मिलिंद कुमार के रूप में एक भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है। मिलिंद ने दिल्ली के लिए खेला और 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अमेरिका जाने से पहले 2018-19 रणजी ट्रॉफी में शीर्ष स्कोरर रहे। मिलिंद ने अप्रैल 2024 में कनाडा के खिलाफ यूएसए के लिए पदार्पण किया।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका की टीम
मोनाक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रलवकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर
Advertisement
रिजर्व: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 May 2024 at 09:30 IST