sb.scorecardresearch

Published 17:21 IST, October 1st 2024

तुषार देशपांडे का लंदन में टखने का ऑपरेशन हुआ

दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर से बाहर रहने वाले भारत और मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने लंदन में टखने का ऑपरेशन कराया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में सर्जरी की जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Tushar Deshpande
Tushar Deshpande undergoes ankle surgery in London | Image: Instagram/@tushardeshpande96

Tushar Deshpande: दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर से बाहर रहने वाले भारत और मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने लंदन में टखने का ऑपरेशन कराया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में सर्जरी की जानकारी दी।

देशपांडे को आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए मुंबई की संभावित खिलाड़ियों की 30 सदस्यीय सूची से बाहर रखा गया था। देशपांडे ने कहा, ‘‘यह पोस्ट मेरे टखने की सर्जरी के बारे में अपडेट है जो कल हुई और बहुत अच्छी रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत राहत की बात है क्योंकि मैं काफी लंबे समय से इससे जूझ रहा था। मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने सभी प्रशंसकों का उनकी शुभकामनाओं, प्यार और भरोसे के लिए बहुत आभारी हूं।’’

जुलाई में भारत के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले देशपांडे ने कहा, ‘‘यहां से मैं उबरकर पहले से बेहतर होने और मजबूत वापसी करने की अपनी यात्रा शुरू करता हूं।’’

ये भी पढ़ें- BREAKING: भारत ने बांग्लादेश की निकाली हेकड़ी, टीम इंडिया ने 2 दिन में 7 विकेट से रौंदा, जीती सीरीज | Republic Bharat

Updated 17:21 IST, October 1st 2024