अपडेटेड 15 April 2024 at 20:57 IST

IPL 2024: ट्रेविस हेड ने जड़ा तूफानी शतक, एक साथ तोड़ डाला अपने चार ऑस्ट्रेलियाई साथियों का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के धांसू बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने IPL में एक बार फिर कोहराम मचाया है। इस बार उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथियों को पछाड़ दिया है।

Follow : Google News Icon  
Travis Head Smashes Stormy Century in IPL For SRH
ट्रैविस हेड ने IPL में तूफानी शतक जड़ा | Image: IPL

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने IPL में एक बार फिर कोहराम मचाया है और इस बार सिर्फ कोहराम नहीं, बल्कि उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए ट्रैविस हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में तूफानी शतक जड़ा है।

SRH और RCB के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को IPL 2024 का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने बल्ले से आग उगली है। बाएं हाथ के इस धांसू ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने विस्फोटक शतकीय पारी खेली है और एक साथ अपने 4 ऑस्ट्रेलियाई साथियों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। 

ट्रैविस हेड ने शुरुआत से ही RCB के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और उन पर प्रहार किया। हेड ने 39 गेंदों पर 9 चौकों और 8 छक्कों के दम पर शतक जड़ा है। अपनी इस तूफानी पारी के साथ उन्होंने अपने चार हमवतनों का रिकॉर्ड तोड़ा है। दरअसल हेड ने IPL में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों एडम गिलक्रिस्ट और एंड्रयू साइमंड्स और मौजूदा स्टार प्लेयर्स डेविड वॉर्नर और कैमरन ग्रीन को पछाड़ दिया है। 

इन ऑस्ट्रेलियाई को पछाड़ा

Advertisement

ट्रैविस हेड से पहले IPL में सबसे तेज शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट थे, जिन्होंने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों पर शतक जड़ा था, जबकि डेविड वॉर्नर ने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 43 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। वहीं एंड्रयू साइमंड्स ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदों पर शतक लगाया था। इसके अलावा कैमरन ग्रीन भी 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 47 बॉल्स पर ही सेंचुरी लगा चुके हैं। 

SRH के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज

Advertisement

बता दें कि 30 वर्षीय ट्रैविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं IPL में सबसे तेज शतक की बात करें तो ये रिकॉर्ड यूनीवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने 2013 में महज 30 गेंदों पर शतक जड़ा था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान हैं, जो 2010 में 37 गेंदों पर सेंचुरी ठोक चुके हैं। वहीं डेविड मिलर ने 2013 में 38 गेंदों पर शतक जमाया था और अब 2024 सीजन में ट्रैविस हेड ने 39 गेंदों पर शतक जड़ा है। हेड का ये पहला IPL शतक है। 

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने क्यों कहा? ‘हमारे पास प्लान ‘बी’ और ‘सी’ भी है’

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 20:57 IST