अपडेटेड 10 May 2024 at 21:22 IST

IPL 2024: 'पहले की तरह नहीं लेकिन…', कोहली को लेकर ये क्या बोल गए टॉम मूडी

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का मौजूदा IPL सीजन जबरदस्त जा रहा है। इस बीच कोहली ने अपनी फील्डिंग से टॉम मूडी को प्रभावित किया है।

Follow : Google News Icon  
Tom Moody Comment on Virat Kohli Fitness
विराट कोहली की फिटनेस पर बोले टॉम मूडी | Image: IPL

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी (Tom Moody) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की भी अपनी सीमाएं हैं, लेकिन भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने ट्रेनिंग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के दम पर उसकी भरपाई कर दी है।

अपनी दमदार स्लॉग स्वीप के जरिए कोहली बीच के ओवरों में स्पिनरों को बखूबी खेल रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ गुरुवार को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में 47 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली और डीप मिड विकेट से सटीक थ्रो कर शशांक सिंह को रन आउट भी किया। 

'21 साल के नहीं हैं कोहली'

मूडी ने IPL के ब्रॉडकास्टर ‘स्टार स्पोटर्स' के एक कार्यक्रम पर बातचीत के दौरान कहा- 

Advertisement

ये शानदार है। वो अब पहले वाले विराट कोहली नहीं हैं, लेकिन अब वो 21 साल के भी नहीं हैं। वो 30 पार हैं, लेकिन अभी भी ऐसा प्रदर्शन लाजवाब है। डीप से दौड़कर आना और इस तरह का थ्रो फेंकना आसान नहीं है। ये असाधारण है।  

बता दें कि किंग कोहली के मौजूदा IPL सीजन में अब 12 मैचों में 634 रन हो गए हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 11 मैचों में 541 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। मूडी ने कहा- 

वो सिर्फ फील्डर नहीं हैं, बल्कि बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 92 रन की बेहतरीन पारी खेली और इतने समय बल्लेबाजी करने के बावजूद मैदान पर इस तरह कोई और भाग नहीं सकता। दूसरी पारी में भी उन्होंने गजब का फोकस, उत्साह, फिटनेस और फुर्ती बनाए रखी और इस तरह का रन आउट किया।

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की दुनिया के बेस्ट फील्डरों में होती है। 35 साल की उम्र में भी कोहली की फिटनेस लाजवाब है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'Hardik Pandya की कप्तानी में अहंकार दिखता है', IPL के बीच ये क्या बोल गया कोहली का जिगरी दोस्त
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 21:22 IST