अपडेटेड 10 April 2024 at 20:46 IST
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के बिग हिटर टिम डेविड ने 'गोंद' से क्यों की हार्दिक पांड्या की तुलना?
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आखिरकार IPL 2024 में जीत का स्वाद चख लिया है। जीत का खाता खोलने के बाद टिम डेविड ने हार्दिक की तुलना गोंद से की है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: लगातार तीन हार के बाद आखिरकार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जीत का स्वाद चख लिया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर IPL 2024 में पहली जीत हासिल की है। इससे हार्दिक को काफी राहत मिली है, क्योंकि उन्हें फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था।
पिछले मैच में जीत के बाद फैंस अब मुंबई इंडियंस से इस लय को बरकरार रखने की उम्मीद कर रहे हैं। जीत के साथ हार्दिक ने चैन की सांस तो ली है, लेकिन अब फैंस उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठा रहे हैं। अपने स्ट्राइक रेट को लेकर हार्दिक सवालों के घेरे में हैं, हालांकि टीम के स्टार ऑलराउंडर टिम डेविड ने कप्तान हार्दिक पांड्या का बचाव करते हुए कहा कि वो 5 बार की चैंपियन टीम की बल्लेबाजी इकाई को एकजुट रखने वाले ‘गोंद’ की तरह हैं।
पांड्या का स्ट्राइक रेट बना सिरदर्द
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक 4 मैचों में 138.46 के स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए हैं। वो हालांकि इस दौरान मिडिल और लोअर ऑर्डर में आक्रामक पारी खेलने में विफल रहे हैं। अपनी पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में हार्दिक ने मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 गेंदों पर 11 रन बनाए, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ अगले मैच में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वो 20 गेंदों पर महज 24 रन ही बना सके। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में 21 गेंदों पर 34 रन बनाए, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में 33 गेंदों पर 39 रन की धीमी पारी खेली।
Advertisement
टिम डेविड ने हार्दिक पर क्या कहा?
डेविड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ गुरुवार, 11 अप्रैल को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा-
Advertisement
हमने इस बारे में चर्चा की है। हार्दिक हमारी टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में हम बीच के ओवरों में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन हार्दिक ने हमारे लिए शानदार पारी खेल कर ऐसा मंच तैयार किया, जहां से मैं और रोमारियो शेफर्ड आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सके। वो बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए और इस खेल में ऐसा ही होता है।
टिम डेविड ने कहा-
जैसा कि मैंने पहले ही कहा है पिछले मैच में मिडिल ऑर्डर में हार्दिक को अपनी भूमिका निभानी थी। उन्होंने ‘गोंद’ की तरह हमें एकजुट रखा और आखिरी ओवरों में खुल कर खेलने का मौका दिया। हार्दिक जिस तरह से टीम के लिए खेल रहे हैं, उसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। किसी समय हमें इसकी जरूरत होती है।
बता दें कि 5 बार की चैंपियंस मुंबई इंडियंस इस बार रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 April 2024 at 20:46 IST