अपडेटेड 15 May 2023 at 10:45 IST
IPL के इतिहास में इन पांच टीमों के नाम दर्ज है सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में सबसे कम रन बनाने वाली ये पांच टीमें, लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली टॉप पर
- खेल समाचार
- 2 min read

क्रिकेट की सबसे चर्चित लीग इंडियन प्रीमियर लीग का इस समय 16वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल में हमें अक्सर आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है। इस दौरान आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। आज हम एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बात करने जा रहे हैं और वो है आईपीएल के इतिहास में अबतक के सबसे कम स्कोर करने वाली टीमें। तो आइए जानते हैं किस टीम ने बनाया है आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर-
1- RCB के नाम है IPL का सबसे कम स्कोर
आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में 9.4 ओवर में 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवरो में मात्र 131 रन बनाए थे और नरेन ने 17 गेंदों मे 34 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पिछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज कोलकाता के अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं पाए। टीम के बड़े बल्लेबाजो का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और गेल, कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी सस्ते में लौट गए। वही उमेश यादव ने इस मैच में 3 ओवरो में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
2.राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ
राजस्थान रॉयल्स साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ केपटाउन में 15.1 ओवर में 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। पहले बल्लेबाजी करते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 138 रन बनाए ओर द्रविड़ ने 48 गेंदों में 66 रन बनाए। वही राजस्थान इस लक्ष्य का पिछा नहीं कर सकी।
3. Rajasthan Royals (59 रन) vs RCB- 2023
IPL 2023 के 60वें मैच में Royal Challengers Bangalore के खिलाफ बाद में बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की पूरी टीम ने घुटने टेक दिए। दरअसल, इस मैच में RCB पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसने 20 ओवर में 171 रन बनाए। जिसके जवाब में RR की पूरी टीम 10.3 ओवर में 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद राजस्थान की टीम के नाम IPL इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
Advertisement
4. दिल्ली डेयरडेविल्स (66 रन) vs MI- 2017
IPL 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के नाम आईपीएल सीजन में दूसरा लोएस्ट स्कोर उस वक्त दर्ज हुआ जब Mumbai Indians के खिलाफ 45वें मैच में 212 के बड़े टोटल का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने मुंबई के बॉलिंग अटैक के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे और मात्र 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। IPL के एक ही सीजन में दिल्ली के नाम यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर था। जिस वजह से इस लिस्ट में दिल्ली डेयरडेविल्स चौथे स्थान के बाद पांचवे स्थान पर भी मौजूद है।
5- दिल्ली डेयरडेविल्स (67 रन) vs PBKS/KXIP- 2017
IPL का 10वां सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) लिए बेहद ही खराब सीजन था। इस सीजन में दिल्ली के नाम IPL के दो सबसे छोटे स्कोर्स में से पहला स्कोर Kings XI Punjab के खिलाफ दर्ज हुआ था। इस मैच में दिल्ली की टीम 17.1 ओवर में महज 67 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 7.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया था।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 15 May 2023 at 10:40 IST