अपडेटेड 20 April 2025 at 23:09 IST
MI vs CSK: रोहित-सूर्या ने मचाया तहलका, मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराकर लिया 'बदला'
MI vs CSK: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से पिछले हार का बदला ले लिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

MI vs CSK: मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) से पिछले हार का बदला ले लिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 176 रन बनाए थे। इसके जवाब में रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) ने शानदार बल्लेबाजी कर मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराकर सीजन में चौथी जीत हासिल की।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है। हार्दिक पांड्या की टीम अब 8 मैचों में 8 अंकों के साथ नछठे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए खुशी की खबर ये भी है कि लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा अपने पुराने अंदाज में लौट चुके हैं। CSK के खिलाफ मैच में हिटमैन ने इस सीजन का अपना पहला और आईपीएल करियर का 44वां अर्धशतक जड़ा।
रोहित-सूर्या के बीच शतकीय साझेदारी
मुंबई इंडियंस की तरफ से स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने शतकीय साझेदारी कर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप की।
फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा
आईपीएल 2025 में पहली बार रोहित शर्मा का बल्ला गरजा और उन्होंने 45 गेंदों पर 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान हिटमैन ने 4 चौके और 6 छक्के लगाकर वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद पत्नी रितिका और हजारों फैंस को खुश कर दिया। रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का 44वां अर्धशतक जड़ा।
Advertisement
सूर्या की चमक से वानखेड़े हुआ जगमग
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग की चमक से वानखेड़े स्टेडियम को जगमग कर दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 226.67 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 30 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान सूर्या ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। रोहित और सूर्यकुमार की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में ही 177 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की नेट रनरेट में भी बंपर फायदा हुआ है और वो अब पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर पहुंच गई है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 22:52 IST