अपडेटेड 20 March 2024 at 20:22 IST

IPL 2024: वापसी के लिए बेताब सूर्यकुमार को पास करनी होगी अग्नि परीक्षा, वरना पूरे सीजने के लिए...

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए 21 मार्च का दिन अग्नि परीक्षा जैसा रहने वाला है। दरअसल सूर्यकुमार का एक और फिटनेस टेस्ट होने वाला है।

Follow : Google News Icon  
Suryakumar Yadav
मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव | Image: BCCI

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट फैंस के चहेते टूर्नामेंट IPL की शुरुआत में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं। सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी फ्रेंचाइजी मजबूत नजर आ रही हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस समय थोड़ी टेंशन में है। 5 बार की इस IPL विजेता टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पूरी तरह फिट नहीं हैं।

पिछले साल दिसंबर में मैच खेलते हुए चोटिल सूर्यकुमार (Suryakumar) का IPL में शामिल होना संदेह के घेरे में है। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की ओर से उनका फिटनेस टेस्ट भी लिया गया है, जिसे वो पास नहीं कर पाए, इसलिए NCA ने खेलने की मंजूरी नहीं दी है, हालांकि अब उनका एक और फिटनेस टेस्ट होने वाला है। सूर्यकुमार (Suryakumar) के लिए 21 मार्च यानि कल का दिन किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा।

टूर्नामेंट से बाहर होने की नौबत

बता दें कि 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले के साथ IPL के 2024 का आगाज होगा। मुंबई इंडियंस 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन इससे पहले टीम के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर चिंता की खबर सामने आ रही है। चोट से ठीकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी को बेताब सूर्यकुमार के सामने अग्नि परीक्षा है और अगर वो इसमें पास नहीं होते हैं तो उनके पूरे IPL 2024 सीजन से बाहर होने की नौबत आ जाएगी। 

Advertisement

एक टेस्ट नहीं कर पाए पास 

सूर्यकुमार का बेंगलुरु स्थित NCA में मंगलवार को फिटनेस टेस्ट हुआ था, जिसे वो पास नहीं कर पाए। NCA सूर्यकुमार की रिकवरी से संतुष्ट नहीं दिखा, इसलिन उन्हें खेलने की मंजूरी नहीं दी गई। अब सूर्यकुमार का अगला फिटनेस टेस्ट कल यानि 21 मार्च को होना है। ऐसे में गुरुवार का दिन सूर्यकुमार यादव के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं रहेगा। अगर इस टेस्ट में भी सूर्यकुमार फेल होते हैं तो उनकी और मुंबई इंडियंस की मुसीबतें बढ़ जाएंगी। 

Advertisement

बता दें कि दुनिया के नंबर-1 T20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर हैं। ऐसे में उनकी चोट की निगरानी NCA कर रहा है। अगर सूर्यकुमार को IPL में वापसी करनी है तो उससे पहले उन्हें NCA की मंजूरी लेनी होगी, जो उन्हें मेडिकल क्लियरेंस देगा। 

ये भी पढ़ें- सिर्फ कोहली की RCB ही नहीं, IPL में अब तक कई टीमें बदल चुकी हैं अपना नाम; यहां देखें लिस्ट

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 20:22 IST