अपडेटेड 8 May 2024 at 22:46 IST
SRH vs LSG: T20 नहीं T10 के हिसाब से खेल रही थी सनराइजर्स हैदराबाद, फ्रेंचाइजी का ये पोस्ट पढ़ा?
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने कोहराम मचाया है। दोनों ने खतरनाक बल्लेबाजी कर तबाही मचाई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक बार फिर बैटिंग के साथ तबाही मचाई है। इस बार SRH के बल्लेबाजों ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाजों की धुनाई की है और ऐसी की है कि उन्हें नानी याद दिला दी है।
SRH की मेजबानी में हैदराबाद में खेलने आई लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रही। ट्रेविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने लखनऊ के नवाबों को ऐसा सबक सिखाया कि उनके होश ठिकाने आ गए। SRH के इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बल्ले के साथ ऐसी आग उगली कि LSG की दशा और दिशा दोनों बिगाड़ दी।
हेड-अभिषेक के तूफान में उड़ा लखनऊ
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में बल्ले के साथ ऐसा तूफान मचाया कि लखनऊ को उड़ा डाला। मेहमान टीम लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां पूरे 20 ओवर में 165 रन बनाए, वहीं हैदराबाद ने हेड और अभिषेक की तूफानी पारियों के दम पर महज 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 167 रन बना दिए और 10 विकेट से मैच जीत लिया। यूं तो ये T20 मैच था, लेकिन हैदराबाद के ये दोनों ओपनर इसे T20 नहीं, बल्कि T10 मानकर खेल रहे थे। ये खुद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने एक पोस्ट में कहा है। दरअसल जब ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बल्ले के साथ कोहराम मचा रहे थे तो SRH ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा-
Advertisement
फिलहाल ये निश्चित नहीं है कि ये T20 है या T10।
सनराइजर्स हैदराबाद के इस पोस्ट की ये बात तब सच साबित हुई, जब हेड और अभिषेक ने 9.4 ओवर में 167 रन का लक्ष्य हासिल कर टीम को जीत दिला दी। मैच में ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 8 चौकों और 8 छक्कों के दम पर 89, जबकि अभिषेक ने 28 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली। इस सीजन ये पहली बार नहीं है कि SRH ने इतनी खतरनाक बैटिंग की। SRH ने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन का ही नहीं, बल्कि IPL इतिहास का रिकॉर्ड 287 रन का स्कोर बनाया था।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 22:46 IST