अपडेटेड 16 April 2024 at 21:56 IST
Sunil Narine ने तो बॉलर्स को कहीं का नहीं छोड़ा... 360 पर कर दी छक्कों की बारिश, ठोकी पहली सेंचुरी
कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में पूरे ईडन्स को अपनी पारी का दिवाना बना दिया। उन्होंने ये कारनामा मात्र 49 गेंदों पर कर दिखाया
- खेल समाचार
- 3 min read

Sunil Narine Century: आईपीएल 2024 में कोलकाता ने सुनील नरेन ने वो कारनामा कर दिखाया जो वे पिछले 16 सीजन में नही कर पाए। सुनील नरेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अंदाज में खेलते हुए आईपीएल इतिहास की पहली सेंचुरी जड़ी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करने वाले सुनील नरेन ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में पूरे ईडन्स को अपनी पारी का दिवाना बना दिया। उन्होंने ये कारनामा मात्र 49 गेंदों पर कर दिखाया।
सुनील नरेन ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक
नरेन के आईपीएल करियर का ये पहला शतक है, जबकि IPL 2024 सीजन में ये कुल चौथा और 3 दिन के अंदर तीसरा शतक है। सुनील रने ने 49 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 204 की स्ट्राइक रेट से शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 56 गेंद में 109 रन बनाए। यह उनके टी-20 करियर का सबसे बेस्ट स्कोर भी है। घरेलू मैदान ईडन गार्डंस पर नरेन ने 29 गेंद में फिफ्टी ठोकी। इसके बाद तो उनका बल्ला और उग्र हो गया। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की गेंदों पर उन्होंने बेरहमी से पिटाई की।
नरेन ने राजस्थान के खिलाफ जड़ा शतक
नरेन ने अपने IPL करियर में 168 मैचों में 1,300 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उनके नाम 5 अर्धशतक हैं। टी20 क्रिकेट में इस दिग्गज ने 4,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। आज उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया। अपनी इस पारी के दौरान नरेन ने अपना सर्वोच्च टी20 स्कोर बनाया और अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 को पीछे छोड़ दिया। नरेन ने इस पारी के दौरान अपनी टीम के अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी भी की।
Advertisement
क्या रहा मैच का हाल?
बात करें मुकाबले की तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 223 रन बनाए। इस दौरान सुनील नरेन ने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 56 गेंद में 109 रन बनाए। केकेआर के फलिपि सॉल्ट 10, अंगकृष रघुवंशी 30 रन, श्रेयस अय्यर 11, आंद्रे रसेल 13 रन, रिंकू सिंह 20 और वेंकेटेश अय्यर ने 8 रन, रमनदीप सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से अवेश खान, कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट और चहल के हाथ 1-1 सफलता लगी।
यह भी पढ़ें- KKR vs RR: टेबल टॉपर्स की सुपर भिड़ंत, राजस्थान-कोलकाता मुकाबले से पहले जानें मैच की सारी डिटेल्स - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 April 2024 at 21:56 IST