अपडेटेड 21 May 2024 at 17:30 IST

नारायण-भुवनेश्वर, अभिषेक-रसेल और रिंकू-नटराजन, क्वालिफायर में इन जोड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

IPL 2024 पहला क्वालिफायर कोलकाता नाइट राइडर्स-सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है

Follow : Google News Icon  
KKR vs SRH IPL 2024 Qualifier-1
KKR vs SRH IPL 2024 Qualifier-1 | Image: BCCI

IPL 2024 Qualifier-1: आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि दोनों टीमों में से जो टीम ये मैच जीतेगी उसे मिलेगा टिकट टू फिनाले और जो टीम हारेगी उसे फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुछ खिलाड़ियों की जोड़ी ऐसी है जिनके बीच हमेशा जंग काफी रोमांचक होती है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी एड़ी चोटी का जोर दिखाती हुई दिखेंगी।

सुनील नारायण vs भुवनेश्वर कुमार (Sunil Narine vs Bhuvneshwar Kumar) 

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नारायण और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बीच आज के मुकाबले में जोरदार टक्कर होगी। भुवी की 25 गेंदों पर नारायण 28 रन बना सके हैं जिसमें एक छक्का शामिल है। सुनील नारायण का भुवी के खिलाफ स्ट्राइक रेट 112 है। सुनील नारायण दो बार भुवनेश्वर का शिकार बन चुके हैं। 25 गेंदों में वह 14 डॉट गेंदें फेंक चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड सुनील नारायण पर काफी हावी है जिसके चलते वे उन्हें क्वालिफायर मुकाबले में रोक सकते हैं।

अभिषेक शर्मा vs आंद्रे रसेल (Abhishek Sharma- Andre Russell)

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के 23 साल के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कई शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया है। एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस अभिषेक की पारी से इतना डरे हुए हैं कि वे अभिषेक को कभी गेंद नहीं डालना चाहते। अभिषेक इस पूरे सीजन में गेंदबाजों पर बुरी तरह से हावी दिखे। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल की 9 गेंदों पर अभिषेक सिर्फ 11 रन ही बना सके हैं। रसेल दो बार अभिषेक को आउट कर चुके हैं। रसल के लिए खिलाफ अभिषेक का स्ट्राइक रेट 122 है। अभिषेक को रसेल 5 डॉट गेंद फेंक चुके हैं। इस सीजन में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी फाइट देखने को मिली है।

Advertisement

रिंकू सिंह vs टी नटराजन (Rinku Singh vs T Natrajan)

केकेआर के फिनिशर रिंकू सिंह को आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले। रिंकू और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। नटराजन के खिलाफ रिंकू ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह उन्हें तीन बार अपना विकेट दे चुके हैं। डेथ ओवर में दोनों खिलाड़ियों में कड़ी फाइट होती है। रिंकू आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं जबकि नटराजन डेथ ओवर में और भी खतरनाक हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: रनों का लगेगा अंबार जब पहले क्वालीफायर में आमने सामने होंगे कोलकाता और हैदराबाद - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 17:09 IST