अपडेटेड 29 April 2025 at 23:36 IST

DC vs KKR: नरेन-चक्रवर्ती के 'चक्रव्यूह' में फंसी दिल्ली कैपिटल्स, लगातार दूसरी हार; जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 204 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी।

Follow : Google News Icon  
KKR vs DC
KKR vs DC | Image: IPL

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में KKR ने अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम को 14 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद केकेआर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

नरेन-चकवर्ती के ‘चक्रव्यूह’ में फंसी दिल्ली 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 204 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। KKR की इस जीत में स्टार स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज दोनों की फिरकी में बुरी तरह फंसते दिखे। नरेन ने अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 39 रन देकर दो बल्लेबाजों को अपने 'चक्रव्यूह' में फंसाया।

कोलकाता ने बनाए थे 204 रन

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 204 रन बनाए। KKR की तरफ से युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। रिंकू सिंह ने भी 25 गेंदों पर 36 रनों की कीमती पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

IPL 2025 Points Table: दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल

आईपीएल 2025 में लगातार दो हार से दिल्ली कैपिटल्स की राहें थोड़ी मुश्किल हो गई है। अक्षर पटेल की टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, 6 में जीत मिली है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें बाकी बचे 4 मैचों में से कम से कम 2 में जीत हासिल करनी होगी। वहीं बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की तो वो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। डिफेंडिंग चैंपियन का सफर इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इस जीत से उनका आतमविश्वास बढ़ा होगा। KKR ने अब तक 10 मैच खेले हैं। 4 में जीत मिली है, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा था। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: DC vs KKR: इसे कहते हैं हवा में तैराकी... दुष्मंथा चमीरा ने पकड़ा करिश्माई कैच, VIDEO देख आंखें फटी की फटी रह जाएगी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 23:28 IST