अपडेटेड 5 May 2024 at 16:23 IST

थोड़ा बहुत मैं भी खेला हूं...विराट पर गावस्‍कर ने जमकर निकाली भड़ास; इस स्‍पोर्टस चैनल को भी लताड़ा

IPL 2024: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स को जमकर लताड़ लगाई।

Follow : Google News Icon  
Sunil Gavaskar slams Virat Kohli's innings vs SRH
Sunil Gavaskar slams Virat Kohli's innings vs SRH | Image: PTI/File Photo

IPL 2024: आईपीएल 2024 में विराट कोहली की फॉर्म को देखकर हर कोई एक बार फिर से उनका फैन बन गया। गावस्कर ने पहले तो कोगहली उसके बाद चैनल ब्रॉडकास्टर्स को जमकर लताड़ लगाई। विराट कोहली की आईपीएल में स्ट्राइक रेट एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है।

आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए विराट कोहली इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2024 में फिलहाल ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास ही है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स को जमकर लताड़ लगाई।

कोहली और गावस्कर में पहले भी हो चुका है विवाद

कोहली और गावस्कर के बीच पहले भी तीखी नोकझोंक हो चुकी है। दरअसल, हर बार की तरह इस साल भी सुनील गावस्कर आईपीएल के मौजूदा 17वें सीजन में बतौर एक्सपर्ट कमेंटेटर स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम कर रहे हैं। आईपीएल के टीवी ब्रॉडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स पर पिछले हफ्ते से विराट कोहली के धमाकेदार इंटरव्यू को बार-बार दिखाया जा रहा है, जहां आरसीबी के दिग्गज प्लेयर विराट ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों पर जमकर निशाना साधा था, जिसके जवाब में अब सुनील गावस्कर ने कहा कि हम सभी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, लेकिन हम जो देखते हैं वही कहते हैं।

मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ता: विराट कोहली 

28 अप्रैल को विराट कोहली ने अहमदाबाद में गुजरात के विरुद्ध 44 गेंदों में 70 रनों की पारी तेजतर्रार पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर उठाए जा रहे सवाल को लेकर कहा, 'जो भी लोग मेरी स्ट्राइक रेट के बारे में बात कर रहे हैं और ये कह रहे हैं कि मैं अच्छा नहीं खेल रहा, उन्हें इस तरह की बात करने में आनंद आता है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपना काम कर रहा हूं।'

Advertisement
Virat Kohli: BCCI

बेंगलुरु में मैच से पूर्व स्टार स्पो‌र्ट्स पर विराट की स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वाले कमेंटेटर और विराट कोहली की यह टिप्पणी बार-बार दिखाई जा रही थी। जिससे निरा होकर गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर भड़ास निकालते हुए कहा कि ऐसा करके, वो अपनी ही कमेंट्री टीम की आलोचना कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'गेम के बाद का वह स्पेशल इंटरव्यू इस चैनल पर पहले भी दिखाया जा चुका है, अभी, इस स्पेशल शो पर भी इसे संभवतः आधा दर्जन बार दिखाया गया है। मुझे उम्मीद है कि स्टार स्पोर्ट्स इस बात को समझेगा कि जब यह दिखाया जा रहा है कि आलोचक कहां हैं तो आलोचक कमेंटेटर्स हैं। आपके स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर ही हैं जिनसे सवाल पूछे जा रहे हैं।

कोहली की स्ट्राइक रेट पर बोले गावस्कर

गावस्कर ने कोहली की स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हुए कहा कि 'यदि आपका स्ट्राइक रेट 118 है और आप ओपनिंग करते हैं, फिर 14वें या 15वें ओवर में आउट हो जाते हैं और तब भी आपका स्ट्राइक रेट 118 है, यदि आप इसके लिए तालियां चाहते हैं, तो यह थोड़ा अजीब है, लेकिन स्टार स्पोर्ट्स के लिए यह दिखाना कि कोई व्यक्ति अपने ही कमेंटेटरों को नीचा दिखा रहा है, मुझे यकीन नहीं है कि यह कोई अच्छी बात है। इसलिए मुझे लगता है कि स्टार स्पोर्ट्स को यह समझने की जरूरत है कि उन्होंने इसे काफी बार दिखाया है, हर किसी को संदेश मिल गया है। हम सभी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं, लेकिन हम जो देखते हैं उसी के बारे में बात करते हैं। जरूरी नहीं कि हमारी कोई पसंद-नापसंद हो। भले ही हमारी पसंद या नापसंद हो, हम वास्तव में जो हो रहा है उस पर बोलते हैं। इसलिए, अगर स्टार स्पोर्ट्स इसे एक बार फिर दिखाता है तो मुझे बहुत निराशा होगी क्योंकि यह हम सभी कमेंटेटरों पर सवाल उठाएगा।'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'शुभमन को अभी बहुत कुछ सीखना है', गुजरात टाइटंस के कप्तान को किसने दी बड़ी सलाह? - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 16:19 IST