अपडेटेड 26 April 2024 at 12:48 IST

पावरप्ले में स्टार... फिर बेकार, विराट कोहली पर बरसे सुनील गावस्कर, वर्ल्ड कप से पहले उठाया सवाल

Virat Kohli Batting vs SRH: पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए हैं। SRH के खिलाफ कोहली 118 की SR से खेले।

Follow : Google News Icon  
Sunil gavaskar slams virat kohli over strike rate
विराट कोहली और सुनील गावस्कर | Image: ipl/pti

Sunil Gavaskar slams Virat Kohli: आईपीएल 2024 में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही रनों के मामले में सबसे आगे हैं। लेकिन एक ऐसा मसला है जिसका समाधान वो नहीं निकाल पा रहे हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोहली ने अर्धशतक तो जड़ा लेकिन फिर भी उनकी आलोचना हो रही है। पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर निशाना साधा है।

आईपीएल 2024 में लगातार 6 हार के बाद आखिरकार RCB को जीत मिली। लेकिन इस मुकाबले में भी विराट कोहली का स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय है। एक तरफ जहां टीम ने 200 से अधिक रन स्कोर किया तो वहीं उन्होंने 120 से भी कम स्ट्राइक रेट से रन बनाया। RCB बनाम SRH मैच के बाद सुनील गावस्कर ने स्टारस्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बड़ा सवाल खड़ा किया।

विराट कोहली पर बरसे सुनील गावस्कर

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने तेज गति से रन भी बनाए लेकिन पावरप्ले के बाद कोहली बहुत ज्यादा स्लो बैटिंग करने लगे। ऐसा भी नहीं था कि दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे, लेकिन वो फिर भी तेज गति से रन नहीं बना रहे थे।

विराट कोहली के संघर्ष का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि 6 ओवर की समाप्ति तक यानि पावरप्ले तक वो 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा था, लेकिन इसके बाद वो 14.5 ओवर तक क्रीज पर रहे मगर एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके। 43 गेंदों पर 51 रन बनाने के बाद वो जयदेव उनादकट की धीमी गेंद पर कैच आउट हुए।

Advertisement

सुनील गावस्कर ने स्टारस्पोर्ट्स पर कहा, ''बीच के ओवरों में ऐसा लगा जैसे उन्होंने अपना टच खो दिया हो। मैं सटीक संख्या के बारे में निश्चित नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि 31-32 से लेकर जब तक वह आउट नहीं हुए, उन्होंने कोई चौका नहीं लगाया। इसका मतलब है कि वो पहली गेंद से लेकर 15 वें ओवर तक खेले और टीम के लिए बस 118 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सके। विराट कोहली से टीम ये उम्मीद तो नहीं रखती है।''

रजत पाटीदार बने RCB के हीरो

विराट कोहली की पारी भले ही धीरे रही हो लेकिन उनके बाद खेलने आए रजत पाटीदार ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए और कोहली से पहले अपना अर्धशतक जड़ दिया। पाटीदार ने SRH के स्पिनर मयंक मार्कंडे के एक ओवर में चार छक्के जड़कर सनसनी मचा दी। उन्होंने 20 गेंदों में 50 रन बनाकर RCB को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं बदला! RCB के सामने SRH पानी-पानी, बना ऐसा धांसू रिकॉर्ड जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 April 2024 at 12:48 IST