अपडेटेड 18 May 2024 at 18:24 IST

विराट कोहली आज जो कुछ भी हैं... RCB vs CSK मैच से पहले गावस्कर ने ये क्या कह दिया?

आरसीबी-सीएसके मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कोहली को कोहली बनाने के पीछे एमएस धोनी के बहुत बड़ा हाथ बताया है।

Follow : Google News Icon  
Sunil Gavaskar on MS Dhoni's big role in Virat Kohli's career
Sunil Gavaskar on MS Dhoni's big role in Virat Kohli's career | Image: AP/PTI

Sunil Gavaskar on Virat Kohli: आईपीएल 2024 में आरसीबी-सीएसके मुकाबले में एक आखिरी बार आज फिर से धोनी-कोहली आमने-सामने होने वाले हैं। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोहली को कोहली बनाने के पीछे एमएस धोनी के बहुत बड़ा हाथ बताया है।

मुंबई और लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के बाद सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि कोहली ने जब अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी तो धोनी ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। आरसीबी और सीएसके के मुकाबले में आज दोनों टीमों के लिए अग्निपरीक्षा है।

गावस्कर ने कोहली के खिलाफ फिर उगला जहर

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "जब विराट कोहली ने अपना करियर शुरू किया था तो यह एक स्टॉप-स्टार्ट करियर था। फैक्ट यह है कि एमएस धोनी ने उन्हें थोड़ा अधिक मोमेंटम दिया, यही वजह है कि वो वह कोहली हैं जिन्हें हम आज देखते हैं।" हाल ही में आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली और सुनील गावस्कर की स्ट्राइक रेट को लेकर खूब नोक झोंक हुई थी। गावस्कर ने कहा था कि जब आप पहली गेंद से बल्लेबाजी करते हो और 14वें-15वें ओवर तक आपका स्ट्राइक रेट 118 का रहता है तो आपकी आलोचना होना बनती है।

गावस्कर ने कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर की थी आलोचना

इसके जवाब में कोहली ने एक मैच के बाद कहा कि वे सभी लोग जो स्ट्राइक-रेट के बारे में बात करते हैं और मैं स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेल पाता, वे ही इस बारे में बात कर रहे हैं। मेरे लिए, टीम के लिए गेम जीतने के बारे में है और एक कारण है कि आपने इसे 15 सालों तक किया है, आपने इसे दिन-ब-दिन किया है, आपने अपनी टीमों के लिए गेम जीते हैं, मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं सुनिश्चित करें कि यदि आप स्वयं उस स्थिति में नहीं रहे हैं, तो बॉक्स में बैठकर खेल के बारे में बात करें। मेरे लिए, लोग अपनी धारणाओं के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन जो लोग दिन-प्रतिदिन ऐसा करते हैं, वे जानते हैं कि क्या हो रहा है।

Advertisement

गावस्कर ने कोहली के इस कमेंट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कह दिया था कि इस तरह की टिप्पणियां पूर्व क्रिकेटरों के ज्ञान का सीधा अपमान है जो विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- RCB vs CSK: जिसको मिटाना है वो भी अपना है... आखिरी बार साथ दिखेंगे धोनी-विराट! फैंस का छलका दर्द - Republic Bharat
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 18:24 IST